#हादसा

November 13, 2024

हिमाचल : चलते-चलते बीच रास्ते पलटी जीप, दोस्त के सामने युवक ने त्यागे प्राण

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में दुखद हादसा पेश आया है। यहां उपमंडल ठियोग में भयानक सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में एक जीप अनियंत्रित होकर रोड से नीचे की तरफ लिंक रोड गिर गई है। हादसे के वक्त जीप में दो लोग सवार थे।

जीप में जा रहे थे दो युवक

हादसे में जीप के परखच्चे उड़ गए हैं। जबकि, उसमें सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : मां के खोने का दुख नहीं सह पाई बेटी, कफन डालते ही त्यागे प्राण

रोड से लिंक रोड में गिरी जीप

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा देर शाम करीब 5 बजे पेश आया है। दो युवक जीप नंबर HP07D027 में सवार होकर दो युवक कहीं जा रहे थे। इसी दौरान नयागांव के पास जीप हादसे का शिकार हो गई। जीप चालक से जीप असंतुलन हो गई और लुढ़क कर मुख्य सड़क से नीचे जाने वाले लिंक रोड पर पलट गई।

एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे वहां मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा सिविल अस्पताल ठियोग पहुंचाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे IGMC शिमला रेफर कर दिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : 3 दिन से बंद था कमरा, अंदर जाकर देखा तो थम चुकी थी ड्राइवर की सांसें

एक ही गांव के हैं दोनों

हादसे का शिकार हुए दोनों लोग एक ही गांव के रहने वाले हैं। मृतक की पहचान सुरेश कुमार और घायल की पहचान बुद्धिराम निवासी मोजा चमेच के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए DSP ठियोग सिद्धार्थ ने बताया कि अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम ने मौके पर मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख