#हादसा

August 7, 2024

घर से निकला शख्स, रास्ते में भालू के साथ हुए दो-दो हाथ : जानें फिर..

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों भारी बारिश और लैंड स्लाइडिंग के चलते जंगली जानवर रिहाइशी क्षेत्रों की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे में कई बार यह जंगली जानवर स्थानीय लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं। जिससे कई बार लोगों को जानी नुकसान हो जाता है। इस कड़ी में ताज़ा मामला प्रदेश के जिला चंबा से सामने आया है। जहां एक व्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया।

चंबा के रठियार निवासी पर किया हमला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तड़के सुबह तकरीबन साढ़े छः बजे चंबा जिला के बालकू पुत्र हंसराज निवासी रठियार किसी काम के चलते अपने घर से निकला था। इस दौरान जब वह घर से कुछ दूरी पर जंगल के पास पहुंचा तो एक भालू ने अचानक उस पर हमला कर दिया।

बालकू की चीखें सुन मौके पर पहुंचे लोग

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: हिमाचल में स्क्रब टायफस की दस्तक, IGMC से दुखद खबर भालू के हमले से बालकू खुद को बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगा। जिससे ग्रामीणों ने उसकी चीखें सुनी और तुरंत उसकी ओर भागे। लोगों के हुजूम को अपनी ओर आते देख भालू तो भाग गया लेकिन तब तक बालकू को बुरी तरह नोच डाला था और बालकू वहां लहूलुहान पड़ा हुआ था।

चिकित्सा अधीक्षक ने खतरे से बाहर बताई हालत

लोगों ने बुरी तरह जख्मी हुए बालकू को उपचार के लिए तुरंत मेडिकल कॉलेज चंबा ले गए। जहां बालकू को प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया गया। यह भी पढ़ें: 13 वर्षीय रिधम के सामने कार चालक ने मां और बहन को कुचला, लौट रहे थे घर उधर, संबंधित मामले की जानकारी देते हुए चिकित्सा अधीक्षक चंबा डॉ. बिपन ठाकुर ने बताया कि भालू के हमले से घायल हुए बालकू की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।

वन्य प्राणियों की विशेष निगरानी करेगा वन विभाग

बहरहाल, वन विभाग के एक अधिकारी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि, घायल बालकू को तय नियमों के अनुसार राहत राशि जारी प्रदान की जाएगी। भविष्य में किसी अन्य व्यक्ति को इस तरह का नुकसान न हो इसके लिए वन विभाग रिहायशी क्षेत्र में मौजूद वन्य प्राणियों की विशेष निगरानी करेगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख