#हादसा

August 1, 2024

ट्रेन की चपेट में आया व्यक्ति, कई टुकड़ों में बंट गया शरीर

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा इतना भयंकर था कि घटना स्थल पर मौजूद लोगों की व्यक्ति के शव को देख कर रूह कांप गई। व्यक्ति का शरीर कई टुकड़ों में बंट चुका था। जिसे रेलवे पुलिस ने एकत्रित किया।

ऊना के मलाहत में हुआ दर्दनाक हादसा

दरअसल ऊना जिला मुख्यालय के साथ लगते मलाहत में एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। यह व्यक्ति बुधवार रात को मलाहत में नांदेड़ साहिब ट्रेन की चपेट में आया था। इस हादसे में व्यक्ति के शरीर के कई टुकड़े हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।

मृतक व्यक्ति की अभी नहीं हुई शिनाख्त

मृतक व्यक्ति की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक की पहचान के लिए रेलवे पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन उन्हें ऐसा कोई सुराग नहीं लगा, जिससे मृतक की पहचान हो सके। रेलवे पुलिस ने शव को डेड हाउस में रखवा दिया है। इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। रेलवे चौकी ऊना इंचार्ज एसआई अजय ऐरी ने बताया कि रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिमाचल से जुड़ी इन दो बड़ी खबरों को भी पढ़ें  या यहीं पर क्लिक करें

300 मीटर गहरी खाई में गिरी गाड़ी, पति की आंखों के सामने स्वर्ग सिधारी पत्नी हिमाचल के चंबा जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। यह महिला पति और अन्य लोगों के साथ एक गाड़ी में सवार थी। इसी बीच अचानक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त..पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
MLA आरएस बाली और डॉ राजेश के ठिकानों पर ED की रेड दूसरे दिन भी जारी
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख