कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में एक व्यक्ति की गिरने के कारण मौत हो गई है। व्यक्ति रात को अपने क्वार्टर आते समय रास्ते में गिर गया था। इसके बाद उसका भाई उसे अस्पताल ले गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।
किराए के कमरे में रहते थे दोनों भाई
दोनों भाई कुल्लू के पारला भुतंर में किराए के कमरे में रहते थे। व्यक्ति की मौत के बाद से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : चाची के साथ जा रही थी भतीजी, कार ने मारी जोरदार टक्कर
क्वार्टर जाते समय रास्ते में गिरा प्रकाश
बताया जा रहा है बीती 13 सितंबर को 43 वर्षीय प्रकाश बहादुर रात के समय अपने क्वार्टर की ओर जा रहा था। इसी दौरान प्रकाश रास्ते में गिर गया। इसके बाद उसका भाई उसे कुल्लू के एक निजी अस्पताल में ले गया।
अस्पताल में तोड़ा दम
यहां उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके चलते 14 सितंबर को प्रकाश को उसका भाई उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू ले गया। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रकाश मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर का रहने वाला था।
यह भी पढ़ें: प्यार में पड़ी ट्रांसजेंडर ने करवाया जेंडर चेंज- प्रेमी ने दिया धोखा, पहुंची कोर्ट
परिजनों नहीं किया कोई शक जाहिर
मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि प्रकाश की मौत पर परिजनों ने किसी भी तरह का कोई शक जाहिर नहीं किया है। शुरुआती जांच में मौत गिरने के कारण हुई बताई जा रही है। मगर मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।