#हादसा

December 17, 2024

हिमाचल : गहरी खाई में गिरा नौजवान युवक, भाई के साथ आया था घूमने

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर शुरू होते ही पर्यटकों ने पहाड़ों का रुख करना शुरू कर दिया है। सड़कों और पहाड़ों पर फिसलन होने के कारण लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मगर फिर भी बहुत सारे पर्यटक हादसों का शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला कुल्लू जिले से सामने आया है।

गहरी खाई में गिरा युवक

जिले के दुर्गम क्षेत्र मलाणा के रास्ते में एक युवक करीब 300 फीट गहरी खाई में गिरने से युवक की मौत हो गई है। युवक अपने भाई के साथ हरियाणा से हिमाचल घूमने आया था। यह भी पढ़ें : हिमाचल के बेटा सेना में बना लेफ्टिनेंट, बचपन से था देश सेवा करने का सपना

नाले में मिली लाश

बताया जा रहा है कि युवक का शव रात करीब 2 बजे खाई से बाहर निकाला गया। युवक का शव मलाणा नाले के बीचोबीच पानी में फंसा हुआ था। बीती रात घना अंंधेरा होने के कारण को शव को सड़क तक नहीं लाया गया। आज सुबह 9 बजे रेस्क्यू दल ने मौके पर पहुंचकर शव को रस्सी के साथ बांधकर रास्ते तक लाया। मिली जानकारी के अनुसार, युवक बीती शाम चार बजे गहरी खाई में गिर गया था। इसके बाद युवक के भाई ने एक घोड़े वाले लोकल व्यक्ति को इस बात की सूचना दी। जिसके बाद मणिकर्ण पुलिस थाने को इस बारे में सूचित किया गया तो फौरन रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा। यह भी पढ़ें : हिमाचल: कंधे पर पालकी.. उसमें मरीज, डेढ़ घंटा पैदल चल सड़क तक पहुंचाया

MBA की कर रहा था पढ़ाई

जिस पाइंट से युवक गिरा था वहां से उस तक पहुंचने में काफी मुश्किल हो रही थी। मगर रेस्क्यू दल ने कड़ी मशक्कत कर युवक को खोज लिया। मृतक युवक की पहचान साहिल (20) के रूप में हुई है- जो कि हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है। साहिल रोहतक में MBA की पढ़ाई कर रहा था।

भाई के साथ आया था घूमने

साहिल के भाई ने बताया कि वो दोनों भाई मलाणा घूमने जा रहे थे। इस दौरान नेरांग झरने के पास उसके भाई का पांव फिसला और वो गहरी खाई में गिर गया। यह भी पढ़ें : हिमाचल: जंगल में मिली युवक की देह मामले में बड़ा खुलासा, दो हुए अरेस्ट मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख