#हादसा

June 11, 2024

हिमाचल में महाराष्ट्र की महिला को ट्रैकिंग करना पड़ा भारी, नहीं बची जान

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में गर्मी का सीजन शुरू होने के बाद से र्प्यटकों सहित स्थानीय लोग पहाड़ों पर ट्रैकिंग करने के लिए जाते हैं। लेकिन कई बार यह ट्रैकिंग जानलेवा साबित हो जाती है। इसी तरह की ट्रैकिंग करना एक महिला के लिए भी जानलेवा साबित हुई। महाराष्ट्र की इस महिला की ट्रैकिंग के दौरान मौत हो गई है। यह महिला हिमाचल में घूमने आई थी।

महाराष्ट्र की महिला की कुल्लू में मौत

मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र की एक महिला की कुल्लू जिला के हामटा पास की ओर ट्रैकिंग के दौरान अचानक मौत हो गई। महिला की मौत का कारण हाई अल्टीच्यूट सिकनेस माना जा रहा है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: 40 साल के शख्स ने क्यों छीनी किशोरी की सांसें, वजह आई सामने हालांकि मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

ट्रैकिंग के दौरान बिगड़ी तबीयत

मृतक महिला की पहचान 32 वर्षीय शबनम मोहम्मद असलम अंसारी पत्नी राकेश निवासी गीता नगर कालोनी, कपोलबाड़ी समोर, भायंदर बेस्ट ठाणे महाराष्ट्र 32 कोगीं के ग्रुप के साथ ट्रेकिंग पर गई थी। बताया जा रहा है कि शबनम की सोमवार सुबह अचानक से तबीयत बिगड़ गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। यह भी पढ़ें: माता-पिता ने खोया 23 साल का जवान बेटा, कार समेत नाले में गिरा

अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे सुभाष चंद पुत्र मेहर चंद निवासी कुल्लू ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह करीब दस साल से कैलाश रथ एडवेंचर कंपनी में ट्रेकिंग का कार्य करता है। आठ जून को ग्रुप इंस्ट्रक्टर की अगुवाई में ट्रेकिंग के लिए ग्रुप लेकर निकले। यह भी पढ़ें : अस्पताल तक पहुंच गई जंगल की आग: दूसरी जगह शिफ्ट किए गए 17 मरीज आज सुबह हरिश से संदेश आया कि एक युवती शबनम मोहम्मद असलम अंसारी को चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता है और हामटा के समीप बालु का घेरा में पहुंच जाएं। वह टीम के साथ वहां पहुंचे और उसे अपने वाहन में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें: हिमाचल: सड़क किनारे पड़ा मिला- कुचला हुआ था चेहरा, मचा हड़कंप

क्या कहती है पुलिस

वहीं डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। आशंका हैं कि हाई अल्टीच्यूट सिकनेस की वजह से उसकी मौत हुई। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख