कुल्लू। हिमाचल में हर साल लाखों पर्यटक प्रदेश की हसीन वादियों में घूमने पहुंचते हैं। यह पर्यटक यहां पर रिवर राफ्टिंग से लेकर पैराग्लाइडिंग जैसी साहसिक और रोमांचकारी गतिविधियों में भी हिस्सा लेते हैं।
कई बार यह रोमांचकारी गतिविधियां जानलेवा भी साबित हो जाती हैं। ऐसा ही एक हादसा महाराष्ट्र के पर्यटक के साथ हुआ है। यहां पैराग्लाइडिंग के दौरान एक पर्यटक की ऊंचाई से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई।
महाराष्ट्र से हिमाचल घूमने आया था पर्यटक
मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू जिला में एक पैराग्लाइडर हादसे में महाराष्ट्र के एक पर्यटक की मौत हो गई है। मृतक पर्यटक की पहचान 57 वर्षीय गौतम खरात पुत्र कृष्ण खरात, निवासी सोहम किरती, खारे गांव ठाणे-महाराष्ट्र के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: बाइक पर घर लौट रहा था शख्स ट्राले ने भेज दिया परलोक
पैराग्लाइडिंग करते जमीन पर गिरा पर्यटक
बताया जा रहा है कि गौतम खरात महाराष्ट्र से हिमाचल के कुल्लू जिला में घूमने आया था। इस दौरान वह रायसन में पैराग्लाइडिंग करने पहुंचा। पैराग्लाइडिंग के दौरान पायलट की लापरवाही के कारण वह ऊंचाई से छाती के बल नीचे जमीन पर आ गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: घर से मजदूरी करने निकले भाइयों को टिप्पर ने उड़ाया, पसरा मातम
शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद आज उसे परिजनों के हवाले किया जाएगा। हादसे के पीछे क्या कारण रहे इसकी गहनता से जांच की जा रही है।
रोक के बाद भी हो रही थी उड़ानें
बता दें कि, कुल्लू जिला में जिला प्रशासन ने 29 और 30 मई को पैराग्लाइडिंग पर रोक लगाई हुई है। बावजूद इसके यहां पर नियमों को ताक पर रख कर पैराग्लाडिंग की जा रही है। अगर पैराग्लाइडर पायलटों ने प्रशासन के आदेशों को माना होता तो पर्यटक की मौत नहीं होती।
पैराग्लाइडर की लापरवाही से हुआ हादसा
जिला कुल्लू की पैराग्लाइडिंग साइट में नियमों को ताक पर रखकर पैराग्लाइडिंग करवाई जाती है। लेकिन इस पर अभी तक पर्यटन विभाग अंकुश नहीं लगा पाया है। हालांकि सख्ती बरती जा रही है लेकिन अभी भी एसोसिएशन की ओर से नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 3 लोग स्वर्ग सिधारे; पसरा मातम
इससे पहले फरवरी माह में भी कुल्लू जिला की डोभी पैराग्लाइडिंग साइट से उड़ान भरने के बाद तेलंगाना की युवती बैल्ट खुलने से एक मकान की छत पर आ गिरी थी, जिससे उसकी भी मौक पर ही मौत हो गई थी।