#हादसा

December 10, 2024

हिमाचल राज्यपाल के काफिले में गाड़ियां भिडीं, प्रोटोकॉल तोड़कर घुसा ऑटो

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के काफिले की गाड़ियां आपस में भिड़ गईं है। हादसा आज सुबह करीब 9 बजे लखनऊ के शहीद पथ पर राजपुताना मैरिज लॉन के सामने पेश आया है। हादसे में राज्यपाल के स्टाफ के कई सदस्य घायल हुए हैं।

हिमाचल राज्यपाल की गाड़ियों में टक्कर

हादसे के वक्त राज्यपाल एयरपोर्ट से एक कार्यमक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जब राज्यपाल लखनऊ एयरपोर्ट से शहीद पथ की ओर जा रहे थे। इसी बीच उनकी फ्लीट में शामिल कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं।  मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : विवाहिता ने छोड़ी दुनिया, मायके पक्ष के आरोप पर सास गिरफ्तार

गाड़ी में सामने आ गाय ऑटो

बताया जा रहा है कि जब राज्यपाल का काफिला निकल रहा था- तब अचानक एक ऑटो ने प्रोटोकॉल तोड़कर एक गाड़ी के सामने ब्रेक लगा दी। गाड़ी को बचाने के चक्कर में काफिले में आगे चल रही गाड़ी ने ब्रेक लगा दी। ऐसे में पीछे चल रही सभी गाड़ियों की आपस मे टक्कर हो गई।

कार्यशैली पर उठे सवाल

गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ और राज्यपाल भी सुरक्षित हैं। इस हादसे में दो गाड़ियां और एक एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हुई है। हालांकि, हादसे के बाद सुरक्षा में तैनात अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि हादसा पुलिसकर्मियों की लापरवाही के कारण पेश आया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख