मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां कटौला में विद्युत लाइन ठीक कर रहे लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई है। जबकि, तीन अन्य लोग भी करंट की चपेट में आने से झुलस गए हैं।
लाइनमैन का काम करता था उदय
मृतक की पहचान 32 वर्षीय उदय राम के रूप में हुई है- जो कि सेगली पंचायत का रहने वाला था। उदय विद्युत विभाग में ठेके पर काम करता था। उदय की मौत के बाद से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। उदय अपने पीछे दो बच्चे और पत्नी छोड़ गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के लिए राहत की खबर, मंकी पॉक्स का संदिग्ध निकला नेगेटिव
बिजली विभाग की गलती
उदय के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। उदय के पिता का कहना है कि जब विद्युत लाइन ठीक की जा रही थी, तो किस के आदेशों से विद्युत लाइन में करंट छोड़ा गया। इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
लाइन की मुरम्मत कर रहे थे
जानकारी के अनुसार, विद्युत विभाग बागी कटौला में सब स्टेशन कटौला के तहत ग्राम पंचायत सेगली के धाराबागला जंगल में विद्युत लाइन की मुरम्मत की जा रही थी। इस बीच कुछ ग्रामीणों ने विभाग के लोगों की मदद करना शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: बिजली महादेव रोपवे को मिली मंजूरी, ग्रामीणों का विरोध जारी
बिना सूचना छोड़ दी बिजली
इस दौरान विद्युत लाइन बंद थी, लेकिन अचानक इसी बीच किसी ने लाइन चालू कर दी। जिससे मरम्मत कार्य कर रहे लोग करंट की चपेट में आ गए। करंट की चपेट में आने से उदय की मौत हो गई।
एक की मौत, 3 झुलसे
उदय के साथ विद्युत लाइन ठीक कर रहे छाबे राम ने बताया कि जब वो लोग विद्युत लाइन ठीक कर रहे थे तो अचानक करंट आ गया। जिसकी चपेट में उदय राम और 3 अन्य लोग आ गए।
यह भी पढ़ें: जिसपर विश्वास कर थमाई कार की चाबी, वही निकला चोर
वहीं, वरिष्ठ अधिशासी अभियंता विद्युत मंडल मंडी राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।