सिरमौर. सनातन धर्म में सावन माह का महत्व तो हर कोई समझता है. मगर इस बीच हिमाचल प्रदेश में आए दिन सर्पदंश से मरने वालों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है. ताज़ा मामला प्रदेश के जिला सिरमौर से सामने आया है.
जहां एक व्यक्ति की मौत उस समय हो गई जब वह दिहाड़ी लगाने के बाद अपने घर लौट रहा था. बताया गया कि दिनभर काम कर छुट्टी के बाद घर आते बीच रस्ते में उसके साथ यह घटना घटी.
सांप के डसने के बाद नहीं गया अस्पताल
मिली जानकारी के अनुसार, सिरमौर के तहत आते उपमंडल संगड़ाह में सांप के काटने से एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर शख्स रोजाना की तरह शाम को चौकर पंचायत दिहाड़ी लगाकर जब अपने घर आ रहा था तो रास्ते में उसे सांप ने काट लिया.
यह भी पढ़ें : मां के साथ खड्ड पार कर रही थी 8 साल की प्रीति, तेज बहाव में हाथ से छूटी
मगर हैरत की बात तो यह है कि, सांप द्वारा डसे जाने के बावजूद भी वह शख्स अस्पताल जाने की बजाय घर की ओर चल पडा.
घर से चार किलोमीटर दूर मिली मौत
इस दौरान तकरीबन घर से चार किलोमीटर कि दूरी पर उसकी मौत हो गई. मृतक शख्स की पहचान यशपाल उर्फ़ चिंटू उम्र 39 साल के रूप में की गई और जिसके बाद वहां स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी उसके परिजनों व प्रशासन को दी.
यह भी पढ़ें : सड़क किनारे पड़ा मिला 21 वर्षीय वीरेंद्र का श.व, हाथ में थे सिरिंज के कई निशान
जिसके बाद परिजनों ने मौके पर पहुंचकर यशपाल को अस्पताल पहुंचाया. मगर अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
SDM संगड़ाह ने की मामले की पुष्टि
मामले की पुष्टि करते हुए SDM संगड़ाह सुनील कायथ ने बताया कि, सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना मिलते ही प्रशासन की एक टीम मौके पर गई थी.
यह भी पढ़ें: मंदिर में पूजा कर रहे थे डॉ राजेश: तभी ED आई और उठाकर ले गई
जिसके बाद वहां मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों समेत अन्य स्थानीय लोगों की मौजूदगी में मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की फौरी राहत राशि दी गई है. मृतक यशपाल उपमंडल संगड़ाह की ग्राम पंचायत भुजोंड के गांव अरलू का रहने वाला था.