#हादसा

July 21, 2024

महादेव के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, तीन स्वर्ग सिधारे

शेयर करें:

कुल्लू/देहरादून। देवभूमि कहे जाने वाले हिमाचल में आजकल धार्मिक यात्राएं की जाती हैं। हिमाचल में इस समय जहां श्रीखंड महादेव की यात्रा चल रही है। उसी तर्ज पर प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जनपद के तहत भगवान शिव के ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा का भी आगाज हो चुका है। केदारनाथ की यात्रा में हर साल हिमाचल के भी हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं। लेकिन आज रविवार सुबह केदार नाथ की यात्रा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में पहाड़ से गिरे पत्थरों और मलबे की चपेट में आने से तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। मृतक श्रद्धालुओं की पहचान 31 वर्षीय खापा (महाराष्ट्र) निवासी अरुण पराते, 24 वर्षीय गौन्डी (महाराष्ट्र) निवासी सुनील महादेव काले और 24 वर्षीय खैड़ी घंडियाल्का, रुद्रप्रयाग निवासी अनुराग सिंह के रूप में हुई है।

यात्रा के दौरान 8 श्रद्धालु हुए थे घायल

बताया जा रहा है कि गौरी कुंड से लगभग 3 किमी आगे श्री केदारनाथ धाम की ओर जाने वाले पैदल मार्ग पर लगभग 50 मीटर के दायरे में तीन अलग अलग स्थानों पर ऊपर से पहाड़ी पत्थर और मलबा श्रद्ालुओं के ऊपर गिर गए। इस हादसे की चपेट में 8 भक्त आ गए थे।

अस्पताल पहुंचने से पहले 3 श्रद्धालुओं की मौत

हादसे की सूचना मिलते ही गौरीकुंण्ड पुलिस, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ व प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल में आठ में से तीन घायलों ने दम तोड़ दिया।

हिमाचलए श्रीखंड महादेव यात्रा में भी हुआ हादसा

आपको बता दें कि हिमाचल में भी धार्मिक यात्राएं शुरू हो चुकी हैं। इस समय हिमाचल के कुल्लू जिला में श्रीखंड महादेव की यात्रा चल रही है। इस यात्रा में भी दो दिन पहले एक दर्दनाक हादसे में एक भक्त की मौत हो गई थी। यह भी पढ़ें: हिमाचल की आर्थिकी बढ़ाने पर काम करेगी CM सुक्खू की ये कमेटी, वीरभद्र ने भी बनाई थी हालांकि पिछले एक माह में श्रीखंड महादेव की यात्रा में यह चौथी मौत थी। दो दिन पहले श्रीखंड महादेव यात्रा में एक सेवादार कि मौत हुई थी। जान गंवाने वाले शख्स का नाम सिद्धार्थ शर्मा बताया गया है जिनकी उम्र 31 साल थी।

लंगर के लिए लेकर जा रहा था सामान

सेवी लंगर के लिए सामान ले जा रहा था। तभी चढ़ाई के दौरान बाराहटी नाला के पास उसका पर फैसला और वह करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा समाया। यह भी पढ़ें: सड़क से सीधे नदी में गिरी कार, एक घर का बुझ गया चिराग; सदमें में परिजन सिद्धार्थ अपने पीछे गर्भवती पत्नी और 5 साल की बेटी के अलावा एक कुंवारी बहन और माता पिता को छोड़ गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख