कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में एक बस हादसा पेश आया है। यहां उपमंडल बंजार में एक HRTC बस की अचानक ब्रेक फेल हो गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को पहाड़ी की तरफ नाली में डाल दिया। हादसे के वक्त बस में 32 यात्री सवार थे। हादसे के दौरान सभी यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
बताया जा रहा है कि HRTC की बस आज दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर बंजार बस अड्डे से चनौन के लिए निकली। इसी बीच जैसे ही बस रेस्ट हाउस से निकली तो अगले मोड़ पर अचानक बस की ब्रेक फेल हो गई। हालांकि, चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस के एक टायर को पहाड़ी की तरफ बनी नाली में डाल दिया। जिससे बस पहाड़ी से टकराने के बाद रुक गई।
हादसे में दो महिलाओं को चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ है।
हिमाचल से जुड़ी यह दो खबरें भी पढ़ें
- ट्रेन में बैठाई दोस्त की बहन: खुद की गंवाई जान
यह हादसा हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में पेश आया है। जहां एक युवक अंब रेलवे स्टेशन पर अपने दोस्त की बहन को ट्रेन में बैठाने आया था। इसी दौरान जब वह ट्रेन से उतरने लगा तो अचानक से प्लेटफार्म पर गिर गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। घायल हुए युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
हादसे में जान गंवाने वाला 32 वर्षीय सन्नी ठाकुर गांव अम्लैहड, जिला हमीरपुर का रहने वाला था। फिलहाल, रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खाई में गिरी कार: मामा-भांजा थे सवार
यह दर्दनाक सड़क हादसा सिरमौर जिला में पेश आया है। यहां चेता मार्ग पर एक कार गहरी खाई में गिर गई है। हादसे के वक्त कार में चालक समेत दो लोग सवार थे। कार में सवार दोनों ही रिश्ते में मामा-भांजा लगते थे। हादसे में एक मौत हो गई है। जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है...
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें