#हादसा

December 25, 2024

हिमाचल : गहरी खाई में गिरी गाड़ी, अस्पताल भी नहीं पहुंच पाया सवार- पसरा मातम

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। कोटखाई उपमंडल में एक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई है। हादसे के वक्त गाड़ी में एक ही व्यक्ति सवार था। हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं।

खाई में गिरी गाड़ी

हादसा इतना दर्दनाक था कि गाड़ी में सवार क्षतिग्रस्त वाहन में ही फंस गया था। जिसे कड़ी मशक्कत कर वाहन से बाहर निकाला गया। मगर उसने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : मकान में लगी आग, कमरे में सो रहे चार साल के बच्चे का नहीं मिला सुराग

पहाड़ी रास्ते में बिगड़ा बैलेंस

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा बीते कल देर शाम पेश आया है। कोटखाई के कलबोग में बाघी-गुम्मा सड़क मार्ग पर चमेन के पास हिमाचल नंबर की गाड़ी HP99-0604 अनियंत्रित हो गई। गाड़ी के अनियंत्रित होते ही ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी गहरी खाई में गिर गई।

व्यक्ति को मिली दर्दनाक मौत

गाड़ी गिरने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत कर स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन से व्यक्ति को बाहर निकाला। इसके बाद उसे कलबोग अस्पताल ले जाया जा रहा था। मगर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : हिमाचल में रिश्वत लेता JE गिरफ्तार: बिल क्लियर करने के लिए मांगे थे 50 हजार

पूरे क्षेत्र में पसरा मातम

मृतक की पहचान प्रताप के रूप में हुई है- जो कि कलबोग के मधुवन गांव का रहने वाला था। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतक को परिजनों को भी सूचित कर दिया है। इस हादसे के बाद परिवार और पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी अंकुश ठाकुर ने बताया कि शुरुआती जांच में पाया गया है कि हादसे के वक्त गाड़ी में एक ही व्यक्ति सवार था। हादसा वाहन के अनियंत्रित होने के कारण पेश आया है। उन्होंने लोगों से लापरवाही और तेज रफ्तारी से वाहन ना चलाने की अपील की है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : कपड़े बेचने के नाम करते थे नशे का व्यापार, पुलिस वालों ने धरे दो फेरी वाले

लापरवाही ना बरतें चालक

विदित रहे कि, हिमाचल प्रदेश में तेज रफ्तार लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। आए दिन प्रदेश में तेज रफ्तार और लापरवाही से सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है तो कई लोग घायल हो रहे हैं। वहीं, हिमाचल में इन दिनों बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। बर्फ जमने से  सड़कों पर सफर करना जोखिमभरा हो गया है।ऐसे में सभी स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों को बर्फीली सड़कों पर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। विशेषकर ऊंचे क्षेत्रों में यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख