बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में एक हादसा पेश आया है। यहां किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर टनल नंबर-2 थापना के पास एक चलती कार पर पहाड़ी से पत्थर गिर गए हैं। हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे।
हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: सेना में भेजना चाहते थे पिता, बिटिया ने चुनी जनसेवा- बनेगी डॉक्टर
चलती कार पर गिरे पहाड़ी से पत्थर
जानकारी के अनुसार, हादसा देर रात पेश आया है। यह चारों लोग कार में सवार होकर पंजाब की ओर जा रहे थे। इसी दौरान किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर टनल नंबर-2 थापना के पास अचानक उनकी कार पर पहाड़ी से पत्थर गिर गए।
पत्थर गिरने के कारण बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों द्वारा सभी घायलों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से निकाल कर AIIMS बिलासपुर पहुंचाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में फ्लेश फ्लड का अलर्ट जारी, जानें कब कमजोर पड़ेगा मानसून
मृतक की पहचान 35 वर्षीय कल्याण धाकड़ के रूप में हुई है- जो कि जिला मुरैना, मध्य प्रदेश का रहने वाला था। घायलों की पहचान महेश धाकड़, सुनील धाकड़ और सुदीप जादौन निवासी छोरपुरा, मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए DSP मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
हिमाचल से जुड़ी यह दो खबरें भी पढ़ें:
बीच सड़क पलटी पिकअप, 6 महिलाएं थी सवार
किन्नौर जिले के पूह के पास एक पिकअप जीप हादसे का शिकार हो गई। हादसे के वक्त पिकअप में चालक के अलावा 6 महिलाएं सवार थीं। हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई है। जबकि, चालक समेत 3 अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तीनों मृतक महिलाएं पूह की रहने वाली थी। हादसे के वक्त ये लोग किसी काम के सिलसिले में जा रहे थे।
हादसा वीरवार सुबह करीब 7.30 बजे पेश आया है। दीपक पिकअप गाड़ी नंबर HP67-3488 में मनरेगा के कार्य की बजरी लोड करके गांधी ग्राउंड पूह की…
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
स्कूटी में तेल डलवाने निकली थी पूनम, मिली दर्दनाक मौत
यह दर्दनाक हादसा ऊना जिले में पेश आया है। यहां मैहतपुर नगर में स्कूटी में तेल डलवाने जा रही महिला गाड़ी की चपेट में आ गई है। हादसे में महिला की मौत हो गई है। मृतका की पहचान 35 वर्षीय पूनम बाली के रूप में हुई है- जो कि कलसेहड़ा की रहने वाली थी।
पूनम अपनी स्कूटी में तेल डलवाने के लिए घर से निकली थी। इसी बीच ओद्योगिक क्षेत्र के पास सड़क किनारे खड़ी एक थार के चालक ने अचानक थार की खिड़की खोल दी। पूनम की स्कूटी थार से टकरा गई और सड़क के बीच डिवाइडर पर…
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें