#हादसा

August 7, 2024

किन्नर कैलाश यात्रा पर गया था श्रद्धालु, गणेश पार्क के पास बिगड़ी तबीयत और...

शेयर करें:

रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में चल रही किन्नर कैलाश यात्रा में भक्तों की काफी भीड़ उमड़ रही है। एक तरफ सावन का महीना चल रहा है- ऐसे में सैकड़ों की तादाद में लोग किन्नर कैलाश के दर्शन करने आ रहे हैं। हालांकि, कई बार यात्रा के दौरान कुछ यात्री हादसे का शिकार भी हो जाते हैं। ऐसी ही एक दुखद खबर किन्नर कैलाश यात्रा से सामने आई है। यह यात्रा के दौरान एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। श्रद्धालु का यात्रा के लिए 25 जुलाई को पंजीकरण हुआ था।

श्रद्धालु की हुई मौत

पुलिस टीम द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। हालांकि, उसकी मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। फिलहाल, श्रद्धालु के शव को क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगिपओ लाया जा रहा है। यह भी पढ़ें: किराए के कमरे में रहती थी ज्योति, निगल लिया ज.हर, पसरा मातम

टैंट में कर रहा था आराम

जानकारी के अनुसार, दिल्ली निवासी 59 वर्षीय अनिल शर्मा ने मंगलवार को कैलाश दर्शन किए। इसके बाद लौटते समय मीलिंग खाटा (गणेश पार्क) में अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। इसी बीच वहां मौजूद चिकित्सकों ने उसका चेकअप किया और उसे दवाई दी।

नहीं पता चला मौत का कारण

वहीं, खाना खाने के बाद अनिल टैंट में आराम करने के लिए रुक गया। मगर कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। मामले की पुष्टि करते हुए SDM कल्पा व जिला पर्यटन अधिकारी शशांक गुप्ता ने बताया कि अभी तक श्रद्धालु की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। यह भी पढ़ें: 13 वर्षीय रिधम के सामने कार चालक ने मां और बहन को कुचला, लौट रहे थे घर

स्थगित की गई यात्रा

लवार शाम को किन्नर कैलाश रास्ते में बाढ़ आने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है। जिस कारण यात्रा को आज स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिन यात्रियों का पंजीकरण हुआ है- उन्हें कल यात्रा के लिए अनुमति दी जाएगी। हालांकि, अगर मौसम सामान्य नहीं रहा तो किसी को भी यात्रा अनुमति दी जाएगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख