#हादसा

August 17, 2024

दुनिया से कटा किन्नौर - निगुलसरी में 50 मीटर सड़क धंसी, पत्थरों की बरसात जारी

शेयर करें:

हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर स्थित निगुलसरी स्लाइडिंग प्वाइंट के नाम से जाना जाता है। हल्की सी बारिश के कारण इस प्वाइंट से पत्थर सीधे नेशनल हाइवे-5 पर गिरते है। पिछले कई दिनों से लगातार गिर रहें पत्थरों के कारण निगुलसरी के पास नेशनल हाईवे धंस चुका है। जिस कारण किन्नौर का संपर्क पूरी तरह से कट गया है।

सड़क का 50 मीटर हिस्सा धंसा

भारी बारिश के कारण किन्नौर जिला को जोड़ने वाली सड़क का 50 मीटर हिस्सा 10 फीट नीचे बैठ गया है। जिसके कारण हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो चुका है। सड़क पर केवल मलबा और पत्थर है। गौर रहें कि निगुलसरी के इस हिस्से में लगातार पत्थरों की बारिश होती रहती है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: नहीं रुकेगा बारिश का सितम- 20 तक फ्लैश फ्लड और बाढ़ की चेतावनी

निगुलसरी प्वाइंट क्यों माना जाता है खतरनाक

  • किन्नौर को प्रदेश और देश से जुड़ने वाले एनएच-5 के रस्ते में पड़ता है निगुलसरी
  • निगुलसरी क्षेत्र में एक पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण अगस्त 2021 में बड़ा हादसा हुआ था
  • जिसके बाद से लगातार इस स्थान पर पत्थर गिरते रहतें हैं
  • पिछले 10 दिनों से भी लगातार इस प्वाइंट पर गिर रहें थे पत्थर
  • गुरुवार को 7 घंटे बाद खुली थी सड़क
  • आवाजाही खुलते ही एक गाड़ी पर गिरे पत्थर, तीन लोग हुए घायल
  • पिछले कल 50 मीटर तक धंस गई सड़क
  • सेब बागवानों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा
  • लोग पैदल इस प्वाइंट को पार कर दूसरी ओर जा रहें हैं।

किन्नौर के लिए कोई वैकल्पिक रास्ता

निगुलसरी से जाती यह सड़क किन्नौर जिला और स्पीति को प्रदेश से जोड़ती है।। शिमला की तरफ आने -जाने के लिए इसके अलावा कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं है। जिसकी वजह से लोगों को स्वास्थ्य से लेकर छोटी जरूरतों के लिए भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर तबाही! पानी का सैलाब देख घर छोड़ भागे लोग, 6 पंचायतों का मोबाइल सिग्नल ठप

पैदल गुजर रहें लोग

शिमला, रामपुर और अन्य जगह जाने के लिए लोग निगुलसरी के इस प्वाइंट से पैदल गुजर रहें है। हालांकि ये प्वाइंट सुरक्षा के लिहाज से उत्तम नहीं है। लेकिन अपने जरूरी कार्य के लिए लोगों को जान खतरे में डालकर धंसी हुई सड़क से गुजरना पड़ रहा है।

किन्नौर प्रशासन ने किया मुआयना

सड़क धंसने के बाद किन्नौर पुलिस ने सड़क का मुआयना किया है। पुलिस का कहना है कि सड़क की बहाली के प्रयास किए जा रहे हैं। सड़क को खुलने में लंबा समय लग सकता है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख