#हादसा

December 20, 2024

हिमाचल: परिवार ने खो दिया इकलौता बेटा, बहन ने दी मुखाग्नि; स्किड हुई थी बाइक

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई घरों के चिराग बुझ रहे हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक परिवार ने अपना इकलौता बेटा खो दिया है। यह हादसा हिमाचल के मंडी जिला में हुआ है। यहां एक बाइक स्किड होने से एक 25 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक अपने परिवार का इकलौता सहारा था।

कहां हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार मंडी जिला में आईटीआई कमांद वाया कटौला सड़क पर नांदली के पास रात के समय एक युवक हादसे का शिकार हो गया। युवक आईटीआई कमांद के पास ही दुकान करता था। रात को वह दुकान बंद कर अपने क्वार्टर जा रहा था। जैसे ही वह रात करीब 11:30 बजे नांदली के पास पहुंचा तो अचानक उसकी बाइक स्किड हो गई। यह भी पढ़ें: विधानसभा सत्र के तीसरे दिन की हंगामेदार शुरूआत- परिसर में धरने पर बैठे BJP विधायक

ठंड में रात को सड़क पर पड़ा रहा युवक

भारी ठंड में रात को काफी समय तक युवक घायल अवस्था में सड़क पर ही पड़ा रहा। जिसके बाद घटना का पता चलते ही युवक को 108 एंबुलेंस से जोनल अस्पताल मंडी भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचाान 25 वर्षीय अनुराग उप्पल पुत्र अजय उप्पल निवासी दराटी पंचायत उपमंडल पालमपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल के डिपुओं में पिछले 2 महीने से नहीं मिल रहा सरसों तेल, उपभोक्ता परेशान

10 साल से बिस्तर पर हैं बीमार पिता

अनुराग उप्पल अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। उसके पिता विजय उप्पल दराटी पंचायत के उपप्रधान रहे हैं। लेकिन पिछले 10 साल से वह बीमार हैं और बिस्तर पर हैं। जबकि उसकी माता मधू गृहिणी है। घर की स्थिति ज्यादा अच्छी ना होने के चलते ही अनुराग ने आईआईटी कमांद के पास बिजली के सामान की दुकान करने लगा था। यह भी पढ़ें : हिमाचल का ट्रक चालक लद्दाख में हुआ लापता- 13 दिन पहले आया था आखिरी फोन

दुकान से लौटते हुए हादसा

रात को दुकान से लौटते ही वह हादसे का शिकार हो गया। बेटे की मौत की खबर मिलते ही उसकी मां बेसुध हो गई। अनुराग की बहन ने ही अपने भाई की चिता को मुखाग्नि दी। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। कमांद पुलिस चौकी के अन्वेषण अधिकारी कुलदीप राणा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: विधानसभा सत्र के तीसरे दिन की हंगामेदार शुरूआत- परिसर में धरने पर बैठे BJP विधायक

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस को मौके पर से कोई हेलमेट भी नहीं मिला है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक ने हेलमेट नहीं पहना था। युवक की मौत से उसके घर के साथ साथ पूरे गांव में मातम पसर गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख