#हादसा

July 2, 2024

ड्यूटी करने जा रहा था 24 साल का गुलशन: कूहल में गिरा- चली गई जा.न

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में दुखद हादसा पेश आया है। यहां देहरा उपमंडल में परोर-देहरा संपर्क सड़क पर गगल के पास एक स्कूटी चालक हादसे का शिकार हो गया है। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक की पहचान 24 वर्षीय गुलशन के रूप में हुई है- जो कि चौकी सिंबल पट्ट का रहने वाला था।

घर से ड्यूटी के लिए निकला था गुलशन

बताया जा रहा है कि गुलशन हर दिन की तरह आज सुबह भी घर से पालमपुर ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था। मगर इसी बीच किसी गाड़ी को पास देते वक्त या ओवरटेक करते वह सड़क के पास कूहल में गिर गया। इस दौरान गुलशन के सिर पर गहरी चोट लग गई और उसके सिर से काफी खून निकलने लगा। यह भी पढें: अंबानी की कंपनी में करनी है नौकरी: हिमाचल में भरे जा रहे 25 पद- जानें डिटेल

कूहल में गिरी स्कूटी, गई जान

हादसे में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचेल तथा माहौल चीखों-पुकारों के बीच गमगीन हो गया। जवान बेटे की मौत के बाद से माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल, देहरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिमाचल से जुड़ी यह दो खबरें भी पढ़ें:

सोए थे चार बच्चे: ऊपर चढ़ गया ट्रक

यह दर्दनाक हादसा हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में पेश आया है। झुग्गियों में रहने वाले कुछ बच्चे मेला ग्राउंड के पास बाहर एक हेलीपैड पर सोए हुए थे। इस दौरान यहां एक ट्रक आया और चालक ट्रक को पीछे करने लगा। मगर ट्रक बैक करते चालक को पता नहीं चला और ट्रक सो रहे बच्चों पर चढ़ गया। ट्रक के नीचे आने से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई व तीन अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए..पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सरकारी कर्मचारी ने खुद को किया शूट

यह मामला हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला से सामने आया है। यहां एक PWD वर्कर ने अपनी बंदूक से खुद को गोली मारकर जान दे दी है। मृतक की पहचान राम किशन के रूप में हुई है- जो कि 52 साल का था। राम किशन ने अपने कमरे में दरवाजे की कुंडी लगाकर अपनी लाइसेंसी कारतूसी बंदूक से अपने पेट में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। राम किशन के बड़े बेटे ने अपने पिता की मानसिक स्तिथि भांपते हुए पहले ही आशंका जताई थी कि उसके पिता कोई गलत..पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख