ऊना। हिमाचल प्रदेश की जेजों खड्ड में हुए कार हादसे के जख्म अभी भरे नहीं है। इसी बीच अब एक और कार के खड्ड में बह जाने की खबर सामने आई है। हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे। कार के बहते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई।
11 लोगों की बहने से हुई मौत
आपको बता दें कि एक महीना पहले इसी खड्ड में एक इनोवा गाड़ी बह गई थी। जिसमें चालक और एक ही परिवार के 11 लोग सवार होकर बारात के लिए जा रहे थे। हादसे में वाहन चालक समेत 11 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि, परिवार का महज एक व्यक्ति बच पाया था। शुरुआती जांच में पाया गया कि हादसा कार चालक की लापरवाही के कारण पेश आया था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : घर बैठे मोटी कमाई करने चली थी महिला, लगा 20.38 लाख का चूना
जेजों खड्ड में फिर बही कार
वहीं, अब आज एक कार खड्ड में तेज बहाव में बह गई। हालांकि, गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों की सूझ-बूझ की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया।
चार लोग थे सवार
बताया जा रहा है कि हरोली क्षेत्र के एक गांव से संबधित एक कार चालक ने जेजों खड्ड पर बने काजवे से कार ले जाने की कोशिश की। इस दौरान कार पानी के तेज बहाव के चलते खड्ड में बह गई। हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे। कार के खड्ड में बहते ही वहां अफरा-तफरी मच गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : 15 दिन पहले हुआ था पिता का निधन, नौकरी नहीं मिलने से तनाव में था लड़का
खड्ड में पानी का था तेज बहाव
इस दौरान स्थानीय जिप्सी चालक और स्थानीय युवाओं ने हिम्मत दिखाते हुए कार सवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इतना ही नहीं बाद में उन्होंने कार को भी अन्य वाहन से खींचकर बाहर पानी के तेज बहाव से बाहर निकाला। लोगों का कहना है कि आज बड़ा हादसा पेश आ सकता है। लोग इस हादसे में कार चालक की लापरवाही बता रहे हैं।
उफान पर हैं नदी-नाले और खड्डें
उल्लेखनीय है कि अभी हिमाचल में बारिश का दौर थमा नहीं है। प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। जिससे नदी-नाले और खड्डें उफान पर बह रही हैं। मौसम विभाग और जिला प्रशासन द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बाद भी लोग नदी-नालों की तरफ जा रहे हैं और अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं।