कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्ली जिले में एक बड़ा सड़क हादसा पेश आया है। जिले में भूतनाथ वैली ब्रिज के पास फोरलेन पर सुबह-सवेरे एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे के वक्त जीप में चालक समेत सात लोग सवार थे। हादसे में जीप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
दुर्घटना का शिकार हुई जीप
बताया जा रहा है कि जीप अनियंत्रित होकर सड़क के बीच पलट गई। जीप के पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। सड़क पर दोनों तरफ गाड़ियों का बड़ा जाम लग गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, एक ही गांव के चार लोग थे सवार
सात लोग थे सवार
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा आज सुबह करीब 7.30 बजे देवधार के पास पेश आया है। हादसे में जीप में सवार सातों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घायलों की पहचान
- बबलजीत सिंह (चालक)
- आकाश
- सोनू
- देव कुमार
- रवि
- अर्जुन
- विशाल
यह भी पढ़ें: हिमाचल : आज घर पहुंचेगी नवल की पार्थिव देह, सियाचिन में हुए थे शहीद
एक ही हालत नाजुक
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए ये सभी लोग पंजाब के पटियाला के रहने वाले हैं और कबाड़ी मार्केट में कपड़ों का व्यापार करते हैं। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया है। घायलों में से एक की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।
मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन ने बताया कि अभी हादसे का कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस टीम ने हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों को सूचित कर दिया है।