सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां खाई में गिरने के कारण एक अध्यापक की मौत हो गई है। अध्यापक सरकारी स्कूल में जेबीटी के रूप् मे तैनात था। शिक्षक की मौत के बाद से पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है।
स्कूल जाने से पहले करता था पूजा
जानकारी के अनुसार जिला सिरमौर के शिक्षा खंड संगड़ाह का शिक्षक विजय सिंह (38) रोजाना स्कूल जाने से पहले गांव के मंदिर पूजा करने जाता था। मंगलवार सुबह भी वह स्कूल जाने से पहले घर से मंदिर में पूजा करने के लिए गया था। इसी बीच उसका रास्ते में अचानक से पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में जा गिरा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 6 वर्षीय कृष्ण को ट्रैक्टर ने उड़ाया, साइकिल ठीक कर रहा था बेचारा
खाई में गिरा शिक्षक
खाई में गिरने से शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। शिक्षक के खाई में गिरने का पता तब चला, जब लोगों ने खाई से चिल्लाने की आवाजें सुनी। आवाज सुन कर जब ग्रामीण खाई के पास पहुंचे तो शिक्षक को खाई में गिरे देखा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल सरकारी कर्मचारी ने लगा दी नदी में छलांग: खोजने में जुटे हैं लोग
ग्रामीणों ने शिक्षक को खाई से बाहर निकाल कर तुरंत ही प्राथमिक इलाज के लिए संगड़ाह अस्पताल ले गए। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही विजय ने रास्ते में दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचते ही वहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चार बच्चों का था पिता
मृतक विजय सिंह की अचानक मौत हो जाने के कारण परिवार बहुत हैरान है। विजय सिंह अपने पीछे चार बच्चे छोड़ गया है। विजय सिंह की मौत से परिजनों और रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पेड़ के नीचे पड़ा मिला 48 साल का शख्स, कैसे गई जान- पता नहीं
परिजनों को मिलेगी राहत राशि
उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया जाएगा। मामले की पुष्टि करते हुए एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिवार को राहत राशि जारी की जाएगी।