#हादसा

October 16, 2024

हिमाचल : दुकान में सफाई करते विपन को का*टा सांप, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश में सर्पदंश से मरने वालों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। आए दिन किसी ना किसी व्यक्ति की सर्पदंश के कारण मौत होने का मामला सामने आ रहा है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला सूबे के सोलन जिले से सामने आया है।

व्यक्ति को सांप ने काटा

जिले के बद्दी में सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय विपन कुमार के रूप में हुई है- जो कि कांगड़ा जिले के ज्वाली का रहने वाला था। यह भी पढ़ें : हिमाचल : 16 साल लड़ी हक की लड़ाई, अब लेफ्टिनेंट कर्नल बने रघुवीर

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

विपन अपने पीछे पत्नी और 11 साल का बेटा छोड़ गया है। विपन की मौत के बाद से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

दुकान में कर रहा था सफाई

बताया जा रहा है कि विपन अपने परिवार के साथ बद्दी में ही रहता था और यहीं पर दुकान करता था। विपन अपनी दुकान में साफ-सफाई कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसे जहरीले सांप ने काट लिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर के बाहर खेल रही मासूम को HRTC बस ने रौंदा, मची चीख-पुकार सांप के काटते ही विपन जोर से चिल्लाया और गिर गया। विपन की चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने तुरंत विपिन को दुकान से बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल ले गए।

उपचार के दौरान तोड़ा दम

अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने विपन को प्राथमिक उपचार देकर दाखिल कर दिया। मगर रात को उसी तबीयत अचानक बिगड़ गई और करीब एक बजे उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उधर, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और फिर शव परिजनों के हवाले कर दिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल में स्क्रब टाइफस ने छीनी दो जिंदगियां, अलर्ट हुआ स्वास्थ्य महकमा

कैसे पहचाने की काटा है सांप?

आपको बता दें कि सांप के काटने की पहचान करने के तीन तरीके हैं-
  • जिस व्यक्ति को सांप ने काटा है- उसने सांप काटते या सांप को आते-जाते देखा हो।
  • जिस जगह पर सांप काटा है- उस जगह दो बूंद जैसे गोल निशान ऊपर-नीचे या आसपास हों।
  • सांप के काटने पर व्यक्ति को पेट में दर्द, उल्टी, सांस लेने में तकलीफ, सूजन, बेहोशी, सुस्ती हो सकती है।

सांप के काटने पर क्या ना करें?

  • जिस हिस्से में सांप ने काटा है उसे हिलने-डुलने या चलने-फिरने ना दें- मूवमेंट करने से जहर फैलता है।
  • सांप के काटने वाली जगह पर टाइट कपड़े ना बांधे।
  • जहर को चूसकर निकालने की कोशिश ना करें।
  • सांप के काटने वाली जगह पर जहर निकालने के लिए कोई कट ना लगाएं।
  • एल्कोहल, चाय या कॉफी का गलती से भी सेवन ना करें- इससे जहर तेजी से फैल सकता है।
  • किसी तरह की ठंड़ा या गर्म सिंकाई ना करें और ना ही कोई क्रीम लगाएं।
  • दर्द के लिए एस्पीरिन ना लें-इससे ब्लीडिंग बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : फिर भड़के कर्मचारी, बोले- जो मिला है, वह काफी नहीं, अभी लंबी है लिस्ट

सांप के काटने पर क्या करें?

  • अगर किसी को सांप काटा है तो उस मरीज को ऊपर सिर करके कहीं लिटा दें।
  • पीड़ित को घी खिलाकर उल्टी करवा दें- इससे जहर नहीं फैलेगा।
  • पीड़ित को 10 से 15 बार गुनगुना पानी पिलाएं और उल्टी करने को कहें।
  • लहसुन को पीसकर उसमें शहद मिलाकर प्रभावित हिस्से पर लगाएं।
  • सांप के काटने वाली जगह को साबुन और साफ पानी से धो लें।
  • सांप के काटने वाली जगह को साफ सूती कपड़े से ढक दें।
  • सांप काटने के घंटे भर के अंदर मरीज को मेडिकल ट्रीटमेंट दें।
  • ब्लीडिंग होने पर खून को बहने दें।
  • पीड़ित व्यक्ति को शांत और स्थिर रखें।
  • घाव को ढीली और साफ पट्टी से कवर करें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख