#हादसा
January 13, 2025
हिमाचल एक्सप्रेस से उतरा और दूसरी ट्रेन के नीचे आ गया 31 वर्षीय पंकज
ट्रेन हादसे में 31 वर्षीय युवक की मौत
शेयर करें:
ऊना। मौत का कुछ पता नहीं होता कि कब कैसे और कहां हो जाए। कुछ लोगों की मौत इतने दर्दनाक तरीके से होती है कि उसके बारे में सुनते ही लोगों की होश उड़ जाते हैं। ऐसा ही दुखद हादसा हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में पेश आया है। यहां 31 वर्षीय एक युवक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया है।
हादसा उस वक्त पेश आया जब युवक ट्रेन से उतर कर दूसरी तरफ जा रहा था। इस दौरान युवक सामने से आ रही दूसरी तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में युवक के सिर और पैरों में गंभीर चोटें आईं। जिसके चलते उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद से रेलवे स्टेशन पर लोगों में अफरा-तफरी फैल गई। वहीं, बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद से परिवार का रो-रो कर बुला हाल है। मृतक हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा का रहने वाला था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: मेजर भावुक शर्मा को मिला सेना पदक, कश्मीर में मार गिराया था आतंकी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा का रहने वाला पंकज कुमार (31) बुधवार रात अंब से हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकेर चुरूडू पहुंचा। इस दौरान जैसे ही वह हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन से उतरा तो वह दूसरी तरफ से नई दिल्ली की ओर से आ रही जनशताब्दी ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में पकंज गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस की टीम ने लोगों को वहां से हटाया और शव को कब्जे में ले लिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
इसके बाद रेलवे पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया। मामले की पुष्टि करते हुए रेलवे चौकी प्रभारी ऊना पुरूषोत्तम सिंह ने बताया कि अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद मृतक का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हादसे के असली कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।