#हादसा
January 13, 2025
हिमाचल: खेलने गया था 19 साल का दीपक, ITI की तीसरी मंजिल से नीचे गिरा
ऊना: आईटीआई खेलकूद प्रतियोगिता में 19 वर्षीय खिलाड़ी की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एक बड़ा हादसा पेश आया है। यहां एक 19 वर्षीय खिलाड़ी की आईटीआई भवन की तीसरी मंजिल से गिरने के कारण मौके पर ही मौत हो गई है। यह हादसा निजी और सरकारी आईटीआई खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान हुआ है। मृतक खिलाड़ी खो-खो और एथलीट का खिलाड़ी था।
हादसे के बाद से खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हुए खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल मातम में बदल गया है। इस प्रतियोगिता में जिले के आईटीआई के करीब 500 प्रशिक्षु महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
मिली जानकारी के अनुसार, जिला ऊना के बंगाणा क्षेत्र का रहने वाला 19 साल का कृष्ण कुमार आईटीआई ऊना में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आया था। कृष्ण राजकीय आईटीआई डुमखर का प्रशिक्षु था और खो-खो व एथलीट का खिलाड़ी था।
शुक्रवार देर शाम वह आईटीआई की तीसरी मंजिल पर गया हुआ था। इसी बीच अंधेरा होने के चलते वह वहां लिफ्ट के लिए रखी जगह में से नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का जायजा किया जा रहा है और वहां मौजूद खिलाड़ियों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: ब्यास में गिरी बाइक, मां-बाप ने खोया 30 वर्षीय जवान बेटा