#हादसा

December 6, 2024

हिमाचल : जवानों को पहाड़ चढ़ने की ट्रेनिंग दे रहा था ITBP इंस्ट्रक्टर, सिर के बल गिरा

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। ITBP संस्थान बबेली में एक इंस्ट्रक्टर की गिरने के कारण मौत हो गई है। हादसे के वक्त ITBP इंस्ट्रक्टर नए जवानों को पर्वतारोहण का प्रशिक्षण दे रहा था।

ट्रेनिंग दे रहा था ITBP इंस्ट्रक्टर

बताया जा रहा है कि इंस्ट्रक्टर की मौत सिर में चोट लगने के कारण हुई है। मृतक की पहचान 37 वर्षीय सुनील सिंह के रूप में हुई है- जो कि उत्तराखंड के चमोली का रहने वाला था। यह भी पढ़ें : हिमाचल : मां के सामने बेटे ने ली अंतिम सांस, घर पर इंतजार करता रह गया पिता मिली जानकारी के अनुसार, हादसा आज दोपहर करीब एक बजे पेश आया है। सुनील सिंह ITBP द्वितीय बटालियन बबेली में बतौर इंस्ट्रक्टर के पद पर तैनात था। दोपहर को सुनील रायसन के पास मलोगी गांव के साथ ITBP के जवानों को पर्वतारोहण का प्रशिक्षण दे रहा था।

पहाड़ी से सिर के बल गिरा

इसी दौरान सुनील जब पहाड़ी से रस्सी खोलने लगा तो अनियंत्रित होकर करीब 25 फीट नीचे सिर के बल गिर गया। हादसे में सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया-जिसे वहां मौजूद जवानों द्वारा उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल ले जाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : कमरे में मिली सरकारी कर्मचारी की देह, टैक्स डिपार्टमेंट में था तैनात

नहीं बच पाई जान

वहीं, हादसे की सूचना मलिते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस टीम ने मृतक के परिजनों को सूचित कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख