#हादसा

November 16, 2024

हिमाचल: पत्नी के हवाले छोड़ गया बेटा-बेटी, क्लास में पढ़ाते हुए गिरा इंस्ट्रक्टर

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश में हार्ट अटैक के मामले काफी बढ़ने लगे हैं। खासकर सर्दी का मौसम शुरू होते ही हार्ट अटैक के मामलों में और भी ज्यादा बढ़ोतरी हो जाती है। ऐसा ही एक हार्ट अटैक का मामला हिमाचल के मंडी जिला से सामने आया है। यहां एक शिक्षक को बच्चों को पढ़ाते हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई।

आईटीआई में इंस्ट्रक्टर की मौत

दरअसल मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में एक आईटीआई में उस समय हड़कंप मच गया, जब बच्चों को पढ़ा रहे एक इंस्ट्रक्टर को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। देखते ही देखते कुछ ही देर में इस इंस्ट्रक्टर की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान 42 वर्षीय मूलराज के रूप में हुई है। मूलराज की मौत से ना सिर्फ आईटीआई संस्थान में बल्कि उनके घर में भी मातम पसर गया है। यह भी पढ़ें : गजब! हिमाचल की स्कूटी का यूपी में कर दिया चालान, मैसेज देख मालिक के उड़े होश

कक्षा में पढ़ाते आया चक्कर

बताया जा रहा है कि आज शनिवार सुबह स्थानीय आईटीआई संस्थान में आउटसोर्स पर भर्ती आईटी इंस्ट्रक्टर मूलराज बच्चों को पढ़ा रहे थे। इसी दौरान अचानक उनके सीने में जोर का दर्द होने लगा और वह बच्चों को पढ़ाते पढ़ाते ही अचेत होकर नीचे गिर पड़े। संस्थान के अन्य अध्यापकों ने तुरंत ही मूलराज को स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचाया। यह भी पढ़ें : हिमाचल घर में खोल रखी थी नशे की दुकान, बड़ी खेप के साथ शख्स धरा लाखों में है कीमत

दो बच्चों को पत्नी के हवाले छोड़ गया शख्स

अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संस्थान के प्रधानाचार्य नवीन कुमारी ने बताया कि घटना के समय मूलराज क्लास में बच्चों को पढ़ा रहे थे। मूलराज जोगिंद्रनगर के सारली गांव के रहने वाले थे। मूल राज के घर में माता पिता के अलावा पत्नी और एक 14 साल की बेटा और आठ साल की बेटी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल कैबिनेट”: मल्टी टास्क वर्करों का बढ़ाया मानदेय, बनेंगे तीन नए नगर निगम

गहरे सदमें में है परिवार

मूलराज की मौत से जहां उनके माता पिता स्तब्ध हैं, वहीं पत्नी और बच्चांे का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। परिजनों ने कभी इस अनहोनी घटना के बारे में सोचा भी नहीं था। मूलराज की मौत से पूरा परिवार गहरे सदमें में है। वहीं पूरे गांव में मातम पसर गया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल कांग्रेस से फिर होगा खेला! महाजन का दावा- जब चाहें गिरा सकते हैं सरकार

पुलिस कर रही मामले की जांच

वहीं मूलराज की मौत की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आईटीआई संस्थान में पूछताछ की है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख