ऊना। हिमाचल में मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बीच ऊना जिला से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पंजाब-हिमाचल के सीमावर्ती इलाके जेजो दोआबा में शादी समारोह में जा रहे लोगों की इनोवा गाड़ी खड्ड में बह गई है। हादसे के वक्त गाड़ी में 12 लोग सवार थे- जो कि पानी के तेज बहाव में बह गए थे।
बारात में जा रहा था परिवार
हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, एक को रेस्क्यू कर लिया गया है, लेकिन दो अभी भी लापता हैं। यह सभी लोग गाड़ी में सवार होकर एक बारात में जा रहे थे। फिलहाल, लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: खेतों की रखवाली करने जा रहे नंदलाल को बैल ने कुचला, नहीं बची जा.न
खड्ड पार करते बही गाड़ी
हादसे का शिकार हुए सभी लोग हिमाचल प्रदेश के देहला के रहने वाले हैं और एक ही परिवार के हैं। यह लोग जिला ऊना से गाड़ी में सवार होकर पंजाब के नवांशहर आ रहे थे। इसी दौरान खड्ड पार करते हुए उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।
9 की मौत, एक रेस्क्यू, दो लापता
जानकारी देते हुए SSP होशियारपुर सुरेंद्र लांबा ने बताया कि सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण खड्ड में बाढ़ आ गई है। पानी के तेज बहाव में इनोवा कार बह गई। हादसे के समय वहां मौजूद लोगों ने गाड़ी में बैठे लोगों का रेस्क्यू करना शुरू किया। इस दौरान लोगों ने कार में फंसे एक व्यक्ति को बचा लिया। जबकि, बाकी सभी लोग बाढ़ में बह गए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 24 वर्षीय गर्भवती लापता, सास के साथ चेकअप कराने टांडा आई थी
इसी बीच लोगों ने पुलिस और प्रशासन को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया और कुछ ही घंटों में 9 लोगों के शव बरामद कर लिए। बाकी लापता लोगों को ढंढूने के लिए खड्ड में NDRF की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है।
गाड़ी में सवार लोगों की पहचान
- दीपक पुत्र सुरजीत भाटिया
- सुरजीत पुत्र गुरदास राम
- परमजीत कौर
- सरूप चंद
- बिंदर
- शिन्नो
- भावना (18)
- अंजू (20)
- हरमीत (12)