सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले का 26 वर्षीय वीर जवान शहीद हो गया है। शहीद प्रवीण शर्मा ने आतंकियों से लोहा लेते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है। प्रवीण शर्मा की शहादत की खबर सुनने के बाद परिवार में मातम पसर गया है।
इकलौते बेटे थे प्रवीण शर्मा
फिलहाल, शहीद प्रवीण का शव उनके पैतृक गांव पालू नहीं पहुंचा है। प्रवीण अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। उनके शहीद होने से मां-बाप से बुढ़ापे का सहारा छिन गया है।
यह भी पढ़ें: खेतों की रखवाली करने जा रहे नंदलाल को बैल ने कुचला, नहीं बची जा.न
दो महीने बाद थी शादी
बताया जा रहा है कि प्रवीण का रिश्ता हो गया था और दो महीने बाद उनकी शादी रखी गई थी। मगर किसी को क्या पता था कि सारी खुशियां एक झटके में मातम में बदल जाएंगी। प्रवीण के शहीद होने की खबर सुनने के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ रही है।
आतंकी मुठभेड़ में हुए शहीद
आपको बता दें कि बीते कल शाम को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के अहलान गगरमांडू वन क्षेत्र में भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें प्रवीण शर्मा और एक अन्य वीर जवान शहीद हो गया। जबकि, तीन अन्य जवान घायल हो गए हैं। इस आतंकी हमले में एक नागरिक की भी मौत हुई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल का वीर जवान आतंकी मुठभेड़ में हुआ शहीद, मां-बाप से छिन गया सहारा
सैन्य सम्मान से होगा अंतिम संस्कार
जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना द्वारा पूरे इलाके में घेराबंदी की गई है और आतंकियों की तलाश की जा रही है। शहीद प्रवीण की पार्थिव देह बीते कल ऑपरेशन क्षेत्र से लिफ्ट करने की कोशिश शुरु कर दी गई थी। मगर आज पार्थिव देह उनके पैतृक गांव पहुंचने की उम्मीद नहीं है।
बताया जा रहा है कि पार्थिव देह को पहले चंडीगढ़ लाया जाएगा और फिर वहां से देह पैतृक गांव भेजी जाएगी। नाहन के स्टेशन हेडक्वार्टर को शहीद प्रवीण के अंतिम संस्कार के लिए उचित कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।