#हादसा

October 8, 2024

हिमाचल : एलियास झील के पास पहाड़ी से गिरा युवक, IIT का था छात्र

शेयर करें:

लाहौल-स्पीति। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। यहां एलियास झील के पास ट्रैकिंग करने आए एक युवक की पहाड़ी से गिरने के कारण मौके पर ही मौत हो गई है। युवक IIT मंडी का छात्र था।

घूमने आया था IIT का छात्र

फिलहाल, लाहौल-स्पीति पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर पहाड़ी से छात्र का शव बरामद कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए केलांग अस्पताल ले जाया गया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल के बेटे को BSF में मिली बड़ी जिम्मेदारी, किसान पिता का चौड़ा किया सीना

एलियास झील के पास पहाड़ी से गिरा

जानकारी के अनुसार, घटना बीती 6 अक्टूबर को हुई है। पुलिस स्टेशन केलांग में अंशुल नाम के युवक का फोन पर बताया कि IIT मंडी का छात्र मिहिर कुमार सिन्हा एलियास झील के पास एक पहाड़ी से गिर गया है। अंशुल और उसका समूह उस दौरान सिस्सू में रह रहा था।

परिजनों को मिली बेटे की मौत की खबर

इसके बाद महिरि के पिता को भी घटना की जानकारी दी गई। मिहिर बिहार के पटना का रहने वाला था और वर्तमान में IIT मंडी में पढ़ा कर रहा था। यह भी पढ़ें : हिमाचल : दुनिया छोड़ गई विवाहिता, मायका पक्ष के आरोप पर पति हुआ अरेस्ट

ट्रैकिंग करने आया था मिहिर

उधर, सूचना मिलते ही लाहौल-स्पीति पुलिस, आपदा प्रबंधन और ITBP अधिकारियों की मदद से एक बचाव दल झील तक पहुंचा। यहां से कड़ी मशक्कत कर उन्होंने युवक के शव को पहाड़ी से रेस्क्यू कर लिया। मिहिर अपने दोस्तों के साथ ट्रैकिंग करने आया था।

कैसे पहाड़ी से गिरा मिहिर

शरुआती जांच में मौके का मुआयना और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान पर पुलिस टीम को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस टीम द्वारा मिहिर के साथ गए अन्य लोगों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल के पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, अब दो दिन होगी बारिश; जानें डिटेल

आज हिमाचल पहुंचेगे माता-पिता

मामले की पुष्टि करते हुए SP लाहौल-स्पीति मंयक चौधरी ने बताया कि शव को बीते कल रेस्क्यू कर लिया गया था। शव केलांग अस्पताल में रखवाया गया है। मृतक के माता-पिता जब आज केलांग पहुंच जाएंगे तब पोस्टमार्टम करवा कर शव उन्हें सुपुर्द कर दिया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख