#हादसा

August 21, 2024

IGMC गर्ल्स हॉस्टल में क्या करने गया था युवक: CCTV से हुआ खुलासा

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल के गर्ल्स हॉस्टल से गिरकर युवक की मौत होने के मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस ने CCTV के आधार पर यह पता लगा लिया है की युवक आखिर हॉस्टल की चौथी मंजिल तक कैसे पहुंचा। मेडिकल कॉलेज के छात्रावास की चौथी मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थियों में हुई युवक की मौत एक उलझी गुत्थी बनी हुई थी कि आखिर तमाम सुरक्षा मानकों के बाद भी एक युवक गर्ल्स हॉस्टल की छत तक कैसे पहुंचा?

CCTV में दिखा युवक, ताराहॉल की तरफ से पहुंचा हॉस्टल तक

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक़, घटना की रात करीब 12:10 बजे युवक निजी भवन में लगे CCTV कैमरा में लक्कड़ बाज़ार - ताराहॉल सड़क पर चलते हुए दिखाई दे रहा है। ताराहॉल की तरफ हॉस्टल परिसर में फेंसिंग नहीं है। सारी जानकरियां जुटाने के बाद यह माना जा रहा है कि युवक इसी रास्ते से परिसर में घुसा और फिर भवन के पीछे की तरफ से टावर के लिए बनी सीढ़ियों से चौथी मंजिल तक पहुंच गया। हालांकि अभी यह साफ़ नहीं हो पाया है कि, युवक किन कारणों से गिरा है।

महज़ 15 मिनट में गिरा युवक

युवक के CCTV कैमरा में दिखने और गर्ल्स हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरने के बीच महज 15 मिनट का अंतर बताया जा रहा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि युवक घटना वाली रात पहले अपने दोस्तों से मिला था, जिसके बाद करीब 12 बजे युवक स्कैंडल प्वाइंट से लक्कड़ बाज़ार की ओर निकल पड़ा था। जबकि बाकी दोस्त हॉस्टल चले गए थे।

दोस्तों ने मना किया फिर भी नहीं माना

युवक के दोस्तों ने अपने ब्यान में बताया है कि, उन्होंने युवक को रोकने की काफी कोशिश की थी लेकिन वो नहीं माना था। साथ ही वह हॉस्टल में किसी लड़की से मिलने की बात कर रहा था।

छात्राओं की सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटनाक्रम के बाद अब हॉस्टल में रहने वाली 200 से अधिक छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। जिसके बाद हॉस्टल प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से बदलाव करने के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल-हिलने लगा HPU का बॉयज हॉस्टल: 30 साल पहले बना था- खाली कराया प्रबंधन के मुताबिक परिसर में CCTV कैमरे स्थापित करने के साथ ही चारदीवारी की ऊंचाई को भी बढ़ाया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना दोबारा पेश न आए।

यह था पूरा मामला

दरअसल, बीते शनिवार की रात IGMC शिमला के गर्ल्स होस्टल की चौथी मंजिल से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय करण पटियाल निवासी पालमपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई थी। यह भी पढ़ें: हिमाचल- समेज में बंद हुआ सर्च ऑपरेशन: 27 लोग मिले ही नहीं, देखें आपदा का ब्यौरा वह सोलन जिला स्थित एक निजी विश्वविद्यालय का छात्र था। देर रात हॉस्टल में रहनी वाली छात्राओं ने हॉस्टल के बहार कुछ गिरने की आवाज़ सुनी तो छात्राएं बाहर निकलीं और युवक को देखा। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस को बुलाया और युवक को तुरंत IGMC ले जाया गया लेकिन सिर पर गहरी चोट लगने के कारण उसकी मौत हो चुकी थी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख