#हादसा

June 26, 2024

HRTC बस के ड्राइवर को पड़ा दिल का दौरा: अस्पताल ले गए मगर देर हो गई- दुखद निधन

शेयर करें:

कांगड़ा। मौत कब किसे कहां आ जाए यह किसी को पता नहीं होता है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला से सामने आया है। जहां HRTC बस के एक ड्राइवर की दौलतपुर चौक में अचानक तबीयत खराब हो गई। इसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान संजीन कुमार के रूप में हुई है- जो कि बढ़हार कांगड़ा का रहने वाला था।

चौक में HRTC बस चालक की बिगड़ी तबीयत

बताया जा रहा है संजीव कुमार HRTC संसारपुर टैरस डिपो में तैनात था। रोजाना की तरह वह बस लेकर देहरा से 3 बजकर 40 मिनट पर निकला और 7 बजकर 45 मिनट पर वह दौलतपुर चौक पर पहुंचा। यह भी पढ़ें: हिमाचल में मिल रही 10वीं पास को नौकरी: ये रहा नोटिफिकेशन- जल्दी करें इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत खराब होने लगी। इसके बाद स्थानीय चालकों और परिचालकों ने तुरंत उसे इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। जहां रात करीब 11 बजे संजीव की मौत हो गई।

इलाज के दौरान आया हार्ट अटैक

अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने बताया कि संजीव को उसके सहयोगी उल्टी की शिकायत के चलते अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि संजीव कुमार पहले से शुगर और BP का मरीज था। यहां अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी तबीयत ठीक हो गई थी। मगर अचानक हार्ट अटैक आने के कारण उसी मौत हो गई।

हिमाचल से जुड़ी यह दो खबरें भी पढ़ें:

खाई में गिरी मंदिर से लौट रही गाड़ी

यह दर्दनाक हादसा हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला से सामने आया है। यहां सुंदरनगर उपमंडल एक पिकअप गाड़ी गहरी खाई में गिर गई है। हादसे के वक्त गाड़ी में दो लोग सवार थे। दोनों लोगों शिकारी माता मंदिर से दर्शन करके घर को लौट रहे थे। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने के बाद IGMC शिमला रेफर कर दिया गया है। हादसे का शिकार हुए दोनों व्यक्ति...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

टेंपो वाले की गलती ने छिनी युवक की जिंदगी

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में एक टेंपो चालक की लापरवाही के कारण युवक की मौत हो गई है। दरअसल, न्यू नालागढ़ में टेंपो और बाइक की आपस में जोरदार टक्कर हो गई है। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसा टेंपो चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। हादसा स्कूल के...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पेज पर वापस जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख