#हादसा

October 4, 2024

HRTC बस की टक्कर ने उजाड़ दिया परिवार: तीन लोग थे बाइक पर सवार

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। नगरोटा बगवां में एक बाइक और HRTC बस की टक्कर हो गई है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसे में पति-पत्नी की मौत हुई है- जो कि शादी समारोह में शामिल होकर घर वापस लौट रहे थे।

बाइक पर जा रहे थे तीन लोग

हादसे के समय तीनों लोग बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। मृतकों की पहचान गुलशन (34), सुमन देवी (32) पत्नी गुलशन कुमार और राकेश (40) के रूप में हुई है- जो कि टांडा के रहने वाले थे। शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल : ग्राहकों के करोड़ों डकार गया बैंक कर्मी, स्टॉक मार्केट की लगी थी लत

HRTC बस से टकराई बाइक

जानकारी के अनुसार, बीती रात को तीनों लोग शादी से घर लौट रहे थे। नगरोटा बगवां के साथ लगते ठानपुरी में छिंदे दा ढाबा के पास उनकी बाइक एक स्कूटी को ओवरटेक करते हुए सामने से आ रही HRTC बस के साथ टकरा गई।

तीन लोगों को मिली दर्दनाक मौत

बाइक पर एक महिला समेत दो व्यक्ति सवार थे। हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि, अन्य दो सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए टांडा अस्पताल ले जाया जा रहा था। मगर उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, हेलमेट पहना होता तो बच जाती जान! वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए DSP कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि मृतकों को परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए जाएंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख