मंडी। हिमाचल प्रदेश में सड़कों हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ज्यादातर सड़क हादसे वाहन चालकों की लापरवाही या तेज रफ्तारी के कारण पेश आते हैं। इन सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान भी गवा देते हैं।
HRTC बस और बाइक की टक्कर
ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा हिमाचल प्रदेश में मंडी जिला में पेश आया है। जहां एक HRTC बस और बाइक की टक्कर में बाइक चालक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 38 वर्षीय पवन कुमार के रूप में हुई है- जो कि मझवण गांव का रहने वाला था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पति-पत्नी का झगड़ा छुड़ाने आया था साडू, खुद की गवाई जान
बाइक चालक की मौके पर मौत
जानकारी के अनुसार, बीती शाम को HRTC सरकाघाट डिपो की बस मंडी से सरकाघाट जा रही थी। जबकि, पवन कुमार अपनी बाइक पर सवार होकर जाहू से कलखर की ओर जा रहा था। इस बीच तमलेड़ गांव के पास मोड़ पर HRTC बस और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में पवन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही मृतक के परिजनों को हादसे के बारे में सूचित कर दिया। इसके बाद पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी।
यह भी पढे़ं: मनाली में फिर पकड़ी गई पंजाब की महिला: होटल में चल रहा था गंदा-खेल
आपको बता दें कि बीते कल जिले में एक कार गहरी खाई में लुढ़क गई थी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी। जबकि, हादसे में पंचायत के उप प्रधान समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह सभी लोग कार में सवार होकर अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी बीच इनकी कार हादसे का शिकार हो गई।
इसके अलावा बीते कल सुबह-सवेरे चंबा जिले में एक दर्दनाक हादसा पेश आया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई- जिनमें दो युवतियां और एक युवक शामिल है। जबकि, दस अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह सभी लोग माता ब्राह्मणी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान इनकी कार खाई में गिर गई।