सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। सिरमौर जनपद के उपमंडल शिलाई में एक महिला ने अपने प्राणों की कुर्बानी देकर अपने तीन साल के मासूम बच्चे को जीवनदान दिया है। महिला की मौत के बाद से परिवार में मातम पसर गया है।
बच्चे के लिए मां ने दी जान
बताया जा रहा है कि मां-बेटे का साथ ये हादसा खेत में हुआ है। जहां रंगड़ों के हमले से अपने मासूम बच्चे को बचाने के चक्कर में महिला ने अपनी जान दे दी। मृतका अपने पीछे दो बच्चे छोड़ गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : नहीं रहे पूर्व मंत्री महेंद्र ठाकुर के दामाद- 4 दिन पहले ही मनाई थी शादी की सालगिरह
घास काटने गई थी महिला
मिली जानकारी के अनुसार, ये दुखद हादसा शिलाई विधानसभा के कांडों भटनोल का है। 28 वर्षीय अनु अपने बेटे के साथ खेत में घास काटने गई थी। इसी दौरान रंगड़ों ने उसके बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनते ही अनु दौड़ती हुई बच्चे के पास पहुंची।
रंगड़ों को देख बच्चे से गई लिपट
अनु ने अपने सिर से ढाटू उतार कर बच्चे के सिर पर डाल दिया और उसके साथ लिपट गई। ऐसे में रंगड़ों के झुंड ने अनु पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मां-बेटे की चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां मौजद गांव के एक व्यक्ति ने कड़ी मशक्कत कर मां-बेटे को रंगड़ों के झुंड ने छुड़वाया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : मजदूर की बेटी बनी नर्सिंग ऑफिसर, बिना किसी कोचिंग के हासिल किया मुकाम
अस्पताल भी नहीं पहुंच पाई अभागी
इसके बाद तुरंत अनु और उसके तीन साल के बेटे को इलाज के लिए शिलई अस्पताल ले जाया गया। जहां अनु की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे पांवटा साहिब अस्पताल रेफर कर दिया। मगर जब तक उसे पांवटा अस्पताल पहुंचाया जाता- तब तक अनु ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
पूरे गांव में पसरा मातम
बताया जा रहा है कि अनु के बच्चे को इलाज के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल, उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। अनु के शव को पोस्टमार्टम के लिए पांवटा साहिब अस्पताल में भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। अनु की मौत के बाद से पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन है।