#हादसा

December 14, 2024

हिमाचल में एक और जवान स्वर्ग सिधारा, घर की छत पर टहलते हुए नीचे गिरा

शेयर करें:

बनीखेत (चंबा)। हिमाचल के चंबा जिला में एक होमगार्ड के जवान की दर्दनाक मौत हो गई है। यह जवान छुट्टी पर घर गया था। जहां उसकी छत से गिरने से मौत हो गई। जवान की मौत से पूरे परिवार सहित गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। जवान पुलिस थाना डलहौजी में तैनात था और सात दिन की छुट्टी पर अपने घर मेल आया हुआ था।

कहां का है मामला

मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार सुबह के समय होमगार्ड जवान अपने घर की दूसरी मंजिल की छत पर टहल रहा था। इसी दौरान अचानक से वह नीचे गिर गया और बुरी तरह से घायल हो गया। परिजन बेसुध हो गए होमगार्ड जवान को उपचार के लिए पठानकोट के एक अस्पताल में लेकर पहुंचे, लेकिन जवान ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल: कमरे में मिली एक साथ तीन युवकों की देह, 20 से 28 के बीच थी उम्र

परिवार का इकलौता था कमाउ बेटा

मृतक जवान की मौत सुरजीत सिंह निवासी मेल जिला चंबा के रूप में हुई है। बड़ी बात यह है कि सुरजीत सिंह परिवार में अकेला कमाने वाला था। सुरजीत सिंह की मौत से उसके परिवार में मातम पसर गया है। सुरजीत सिंह के घर में उसके माता पिता के अलावा पत्नी और दो बेटे हैं। सुरजीत का बड़ा बेटा अभी 12वीं कक्षा का छात्र है।
यह भी पढ़ें : “मेरे पिता अमर रहे” कह-बेटे ने दी मुखाग्नि, सैन्य सम्मान से विदा किया ITBP जवान

पुलिस कर रही मामले की जांच

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सुरजीत के परिजनों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं। पुलिस ने नागरिक स्वास्थ्य केंद्र डलहौजी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनांे को सौंप दिया है। मामलेे की पुष्टि करते हुए एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह भी पढें : जमीन खरीदने निकला था युवक, पुल के पास पड़ी मिली देह बता दें कि हिमाचल में आए दिन लोगों की मौत हो रही है। कभी सड़क हादसों में तो कभी अन्य हादसों में युवा पीढ़ी अपनी जान गंवा रही है। प्रदेश में ऐसा कोई दिन नहंी बीत रहा है, जब प्रदेश में कहीं हादसा ना हुआ हो। और उस हादसे में किसी की मौत ना हुई हो। पिछले 24 घंटों में ही हिमाचल के दो जवानों का सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख