#हादसा

December 5, 2024

हिमाचल : चंद घंटों में अरेस्ट हुआ बाप-बेटे को कुचलने वाला ड्राइवर, बोलेरो गाड़ी भी जब्त

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के हिट एंड रन वाले मामले में अपडेट सामने आया है। पिता और बेटे को टक्कर मारने वाले बोलेरो चालक को चंद घंटों में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिरासत में आरोपी वाहन चालक

प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर पुलिस टीम आरोपी चालक को पकड़ने में सफल रही है। पुलिस ने वाहन को भी कब्जे में ले लिया है। आरोपी की पहचान बाल्मीकि नगर के रहने वाले युवराज के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में गांव का बेटा बना इंग्लिश लेक्चरर, किसान पिता का सीना हुआ चौड़ा

सड़क किनारे चल रहे थे बाप-बेटा

आपको बता दें कि बीते कल यह दर्दनाक हादसा जिला मुख्यालय नाहन के झांसी पार्क के पास पेश आया था। हादसे के वक्त अमजल अली अपने बेटे उजेफा को सुबह करीब 8 बजकर 5 मिनट पर स्कूल छोड़ने के लिए जा रहे थे। दोनों बाप-बेटा सड़क किनारे पैदल चल रहे थे।

वीडियो देख कांप जाएगी रूह

इसी दौरान लालटेन चौक की तरफ से आर रही एक बोलेरी गाड़ी ने पीछे से दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। यह दर्दनाक हादसा सड़क पर लगे एक CCTV में कैद हो गया। कैमरे की फुटेज वीडियो देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। यह भी पढ़ें : हिमाचल में जाली नक्शे देकर बेच डाला फ्लैट, 25 लाख रुपए की लगाई चपत

बोलेरो चालक ने रौंदा

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बच्चा अपने पिता के साथ सड़क किनारे चल रहा है। पिता ने बच्चे का स्कूल बैग अपने कंधे पर उठाया हुआ है। इसी बीचे पीछे से आई एक बोलेरो गाड़ी ने सड़क से बाहर जाकर दोनों को बुरी तरह रौंद दिया।

बच्चे के ऊपर से निकली गाड़ी

हादसे में पिता ड्राइविंग सीट वाले टायर से छिटकर बाहर सड़क की तरफ पड़ा। जबकि, ड्राइविंग सीट के साथ वाला और पीछे वाला टायर बच्चे को कुचलकर ऊपर से निकल गया। हादसे में दोनों बाप-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। वीडियो में नजर आ रहा है कि पिता ने गंभीर हालत में भी उठकर अपने बच्चे को खड़ा किया, लेकिन बच्चा बेसुध हो गया था। यह भी पढ़ें : हिमाचल : मां ने स्कूल भेजा बेटा, नहीं लौटा घर वापस- रास्ते में पड़ा मिला बैग

गाड़ी पर नहीं थी नंबर प्लेट

वहीं, हादसे की आवाज सुनते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुंरत दोनों घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया। बच्चे की बाजू में फ्रेक्चर हुआ है। गाड़ी में पीछे नंबर प्लेट नहीं थी, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियो के बयानों के आधार पर पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने में सफल रही। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमजद अली ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि गाड़ी चालक की तेज रफ्तारी और लापरवाही के कारण हादसा पेश आया है। पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने आरोपी के वाहन को भी कब्जे में ले लिया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख

हमारे बारे में जानें

देखने और सुनने में तो यह तीन भाषा के शब्दों को तोड़-मरोड़ कर तय किया हुआ नाम है लेकिन भाषाई परिधि को लांघकर इन शब्दों को देखेंगे तो आपको देवभूमि हिमाचल प्रदेश से जुड़ी ख़बरों और सूचनाओं का भंडार मिलेगा। जो आपको प्रदेश की समसामयिक घटनाओं, राजनीतिक उथलपुथल से दो-चार तो कराएगा ही लेकिन इसके साथ ही एक नजरिया भी देगा जिससे आप और अधिक जागरूक हो सकेंगे।

संपर्क करें:

yogeshwar@news4himachal.in

© News4Himachal 2024 | All rights reserved