#हादसा

October 29, 2024

हिमाचल में कारोबारी के बेटे को वाहन ने कुचला, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां पर शहर में बघाट बैंक के पास एक हिट एंड रन मामले में एक कारोबारी के बेटे की मौत हो गई है। पूरा हादसा घटनास्थल पर लगे CCTV में कैद हो गया है।

हिट एंड रन मामला

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कारोबारी का बेटा स्कूटी पर कहीं जा रहा था। इस दौरान उसकी स्कूटी छोटे हाथी से टकरा गई। हादसे में कारोबारी के बेटे की मौके पर मौत हो गई है। यह भी पढ़ें हिमाचल : पार्क करते वक्त खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के पांच लोग थे सवार

कारोबारी के बेटे की मौत

मृतक की पहचान हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है- जो क सोलन शहर का रहने वाला था। हरप्रीत का पिता मनमोहन सिंह सोलन में कारोबारी हैं। दिवाली से दो पहले मनमोहन सिंह के घर का चिराग बुझ गया है।

CCTV में कैद हुआ हादसा

आपको बता दें कि CCTV फुटेज में स्कूटी और छोटे हाथी की टक्कर साफ नजर आ रही है। CCTV फुटेज में नजर आ रहा है कि हरप्रीत की स्कूटी बीच सड़क चल रही थी। इसी दौरान उसकी स्कूटी छोटे हाथी से टकरा गई और हरप्रीत स्कूटी समेत सड़क पर गिर गया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : शादी की धाम खाकर घर लौट रहे थे दो दोस्त, कार की ट्रक से हुई टक्कर वहीं, छोटे हाथी के चालक ने रुकने के बजाय मौके से फरार हो गया। इसी बीच वहां से गुजर रहा बाइक सवार और स्कूटी चालक हरप्रीत की मदद के लिए आए। मगर तब तक हरप्रीत की मौत हो चुकी थी।

वाहन चालक मौके से फरार

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। हादसे में हरप्रीत के सिर पर गंभीर चोटें में आ गई थी। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख