चंबा। हिमाचल प्रदेश में आकस्मिक मौत से मरने वालों की संख्या में बीते कई अरसे से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। ऐसा ही एक ताज़ा मामला प्रदेश के चंबा जिला से सामने आया है जहां एक युवक टैक्सी से उल्टी करने उतरा और चक्कर आने से गहरी खाई में जा गिरा। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
बद्दी में करता था नौकरी
जानकारी के अनुसार, युवक जिला सोलन स्थित बद्दी में एक निजी कंपनी में कार्यरत था। उसने बीते सोमवार को अपनी तबीयत खराब होने की सूचना अपने परिजनों को दी और टैक्सी भेजने का अनुरोध किया।
यह भी पढ़ें : बिना पैसे दिए होटल से भागा पर्यटक, रास्ते में पुलिस ने ऑनलाइन भरवाया बिल
जिसके बाद परिजनों ने बीते कल मंगलवार को चंबा से एक टैक्सी भेजी। इस दौरान जब टैक्सी युवक को लेकर उसके गांव की ओर जा रही थी तो रास्ते में रखालू माता मंदिर के पास उसने चालक से उल्टी आने की बात कही और टैक्सी रुकवाई।
अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा
चालक ने वाहन रोक दिया और युवक सड़क के किनारे उल्टी करने उतर गया। मगर इस उसका दौरान संतुलन खोने के कारण वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा और उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार आज दिखाएगी आत्मनिर्भर हिमाचल की झलक, 6 योजनाओं की करेगी शुरुआत
मृतक की पहचान मुकेश कुमार पुत्र लाल चंद उम्र 28 साल के रूप में हुई है। मुकेश जिला चंबा के तहत आते चुराह के भंजराडू का रहने वाला था।
बड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकाला शव
उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों व अग्निशमन की टीम द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और शव पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके परिजनों के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में कोहरे का येलो अलर्ट जारी, जानें कब होगी बारिश-बर्फबारी
परिजनों के बयान किए कलमबद्ध
पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि, पुलिस थाना तीसा में मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही परिजनों व टैक्सी चालक के बयान कलमबद्ध कर लिए गए हैं। पुलिस मामले की छानबीन गहनता से कर रही है।