#हादसा

December 29, 2024

हिमाचल : घर से घूमने आया था युवक, दोस्तों ने परिजनों को सुनाई बुरी खबर

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश में मौसम के करवट बदलते ही देशभर से सैलानियों ने पहाड़ों का रुख करना शुरू कर दिया है। मगर मौसम के बदलते मिजाज के कारण कुछ पर्यटक यहां आकार एडजस्ट नहीं कर पाते हैं और उनकी जान तक चली जाती है। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के जिला चंबा से सामने आया है जहां पर एक पर्यटक युवक की मौत हो गई।

निजी होटल में ठहरे थे सभी दोस्त

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला चंबा के तहत आती पर्यटन नगरी डल्हौजी में कुछ युवक हरियाणा से घूमने आए हुए थे। वे सभी एक निजी होटल में ठहरे हुए थे। यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर पर इंतजार कर रहे थे बच्चे, रास्ते में थम गई पिता की सांसें दिनभर डल्हौजी के विभिन्न पर्यटक स्थलों का भ्रमण करने के बाद जब वह सब शाम को होटल पहुंचे तो इसी दौरान एक युवक की तबीयत अचानक खराब हो गई। स्थिति गंभीर होने पर उसके अन्य दोस्तों ने उसे तुरंत स्थानीय नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

हरियाणा से आए हुए थे घूमने

अस्पताल पहुंचने के बाद वहां मौजूद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक की मौत का कारण हार्ट अटैक है। यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस को देख कार छोड़ भागे तस्कर, सीट के पास मिला चरस का थैला घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया। मृत युवक की पहचान प्रदीप पुत्र कर्मवीर सिंह उम्र 26 साल के रूप में की गई है जो कि हरियाणा के जिला झज्जर के तहत आते बहादुरगढ़-निलोठी का रहने वाला था।

पुलिस ने पूरी की कानूनी प्रक्रिया

यह भी पढ़ें : हिमाचल में अब बिजली होगी महंगी, जानें सुक्खू सरकार ने क्यों लिया यह फैसला मामले की पुष्टि करते हुए SP चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि, हरियाणा का प्रदीप अपने दोस्तों के साथ डल्हौजी घूमने आया था। जिसकी हार्ट अटैक से मौत हुई, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम करवा लिया है। तमाम कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख