#हादसा

December 14, 2024

हिमाचल : जमीन खरीदने निकला था युवक, पुल के पास पड़ी मिली देह

शेयर करें:

कांगड़ा/चंबा। हिमाचल प्रदेश में अकस्मात मौत से मरने वालों की संख्या आए दिन बढ़ती हुई दर्ज की जा रही है। इस कड़ी में ताजा मामला प्रदेश के जिला कांगड़ा से सामने आया है जहां पालमपुर उपमंडल के अपर मैंझा में न्यूगल खड्ड पुल के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव बरामद हुआ है।

पांच दिन पहले निकला था घर से

जानकारी के अनुसार, खड्ड के पास मिले मृतक की पहचान मोनू उर्फ मान सिंह पुत्र मिलाप चंद उम्र 29 साल के रूप में की गई है, जो कि जिला चंबा के तहत आते होली का रहने वाला था। बताया गया कि वह हाल ही में पालमपुर के नूरी (पढियारखर) में जमीन खरीदने आया था और पिछले पांच दिनों से लापता था। यह भी पढें : चेक से छेड़खानी कर निकाल लिए लाखों रुपए, जानें पूरा मामला

नहीं कारवाई थी गुमशुदगी की शिकायत

नौ दिसंबर को उसने अपने घर पर बताया था कि वह अपनी बहन के पास झंडपुर जा रहा है। इसके बाद वह न तो घर लौटा और न ही किसी ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। परिवार का कहना है कि वह पहले भी काम पर जाने के बाद तीन-चार दिनों तक नहीं लौटता था, इसलिए उन्होंने इस बार भी इसे सामान्य समझा। यह भी पढें : शीतकालीन सत्र के लिए 8 सेक्टरों बंटा धर्मशाला, 1200 पुलिसकर्मी देखेंगे सुरक्षा व्यवस्था

पुलिस ने कब्जे में लिया शव

बीते कल यानी शुक्रवार को अपर मैंझा में न्यूगल खड्ड पुल से करीब 30 मीटर दूर मान सिंह का शव मिला। सबसे पहले उसके एक रिश्तेदार ने शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक तथ्यों को जुटाया। शव कुछ दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। यह भी पढें : हिमाचल: शादी की धाम खाकर घर लौट रहा था शख्स, रास्ते में हो गई अनहोनी

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी लोकेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी संभावित पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख