#हादसा

June 1, 2024

हिमाचल: यमुना नदी में नहाने उतरे तीन दोस्त एक साथ डूबे, 21 और 22 साल थी उम्र

शेयर करें:

सिरमौर। देश के कई राज्यों में इन दिनों गर्मी ने कहर बरपाया हुआ है। ऐसे में गर्मी से बचने के लिए बाहरी राज्यों के सैलानी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। कुछ पर्यटक यहां गर्मी से राहत पाने के लिए नदी व खड्डों के किनारे जा रहे हैं। ऐसे में बहुत सारे लोग हादसों का शिकार भी हो रहे हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर से सामने आया है। यहां पांवटा साहिब में नदी में नहाने गए तीन दोस्तों की डूबने के कारण मौत हो गई है।

पंजाब से आए थे माथा टेकने

तीनों युवक पंजाब से पांवटा साबिह गुरुद्वारा में माथा टेकने के लिए आए थे। मगर इस दौरान गर्मी से राहत पाने के चक्कर में नदी के पास चले गए और दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। यह भी पढ़ें: EVM में आई तकनीकी खराबी, यहां नहीं पड़ा एक भी वोट

साथी को बचाते डूबे 2 दोस्त

जानकारी के अनुसार, जिला सिरमौर में पंजाब के तीनों युवक गर्मी से राहत पाने के लिए यमुना नदी के किनारे नहाने चले गए। इस दौरान उनमें से एक दोस्त गहरे पानी में डूब गया। वहीं, दोस्त को डूबता देख बारी-बारी दोनों दोस्त उसके पीछे नदी में कूद गए।

नहीं आता था किसी को भी तैरना

मगर इनमें से किसी को भी तैरना नहीं आता था, जिसके कारण तीनों युवक नदी में डूब गए। युवकों को डूबता देख स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही SDM गुंजित सिंह चीमा व DSP अदिति सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान आरंभ किया गया। यह भी पढ़ें: हिमाचल: BJP प्रत्याशियों ने डाला वोट, हैट्रिक लगाने का किया दावा तकरीबन एक घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद तीनों युवकों के शव नदी से बरामद कर लिए गए। मृतकों की पहचान धरेन्द्र सिंह सैनी उर्फ प्रिंस (22), अभिषेक आजाद (21) और राघव मिश्रा (21) निवासी पंजाब के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है।

परिजनों को किया सूचित

मामले की पुष्टि करते हुए SDM गुंजित सिंह चीमा ने बताया कि तीनों शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए अस्पताल भेजा दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए जाएंगे। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख