#हादसा

January 13, 2025

हिमाचल से दुखद खबर: तालाब में एक साथ डूबे 3 मासूम, पसरा मातम

ऊना: तालाब में नहाते समय तीन मासूम बच्चों की डूबने से मौत, मचा हड़कंप

शेयर करें:

Himachal una three children drowned pond

ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक तरफ दोपहर में एक तेल का एक टैंकर पलटने से लगी आग के कारण अफरा तफरी मची हुई है। वहीं, दूसरी ओर तालाब में नहाने गए तीन मासूम बच्चों की दुखद मौत होने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है।

दो की मौके पर एक की अस्पताल में मरा

मिल रही जानकारी के अनुसार, सूबे के जिला ऊना के तहत आते रायपुर सहोड़ा में तीन मासूम बच्चे एक साथ तालाब में नहाने गए हुए थे। जहां नहाते समय तीनों तालाब में डूब गए। इसके बाद आनन-फानन में बच्चों को बचाने की कोशिश तो की गई। मगर दो बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि एक बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, तबतक काफी ज्यादा देर हो चुकी थी और अस्पताल पहुंचने पर वहां मौजूद चिकित्सकों के द्वारा उसे मृत करार दे दिया गया।

यह है मृतकों की पहचान

सामने आ रही जानकारी के अनुसार मृत तीनों बच्चों के परिजन उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। जो बीते कई समय से यहां मजदूरी कर रहे हैं और हिमाचल में ही निवासरत हैं। तीनों मृत बच्चों की पहचान पंकज उम्र 8 वर्ष पुत्र प्रसादी, सोनू उम्र 9 वर्ष पुत्र सुरेश व मुकेश उम्र 11 वर्ष पुत्र बारदेश के रूप में हुई है।

पुलिस कर रही गहनता से जांच

वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बच्चों की शवों को कब्जे में ले लिया है। परिजनों के बयान कलमबद्ध कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है। पुलिस द्वारा मृतक बच्चों के शव का पोस्टमोर्टम करवाने के बाद उनके परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख