ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक घर का चिराग बुझ गया है। परिवार के लोग बेटे का रात के खाने पर इंतजार कर रहे थे। इसी बीच बेटे की मौत की खबर ने सबको बेसुध कर दिया। मामला ऊना जिला के बंगाणा से सामने आया है। यहां पुलिस थाना बंगाणा के तहत आते बडूही चौक पर एक कार और स्कूटी से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के समय स्कूटी पर दो युवक सवार थे।
कार की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत
इस हादसे में स्कूटी पर सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा भी गंभीर रूप् से घायल हुआ है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर कर दिया गया है। यह हादसा बीती रात को हुआ है। मृतक युवक की पहचान 35 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र वतन सिंह निवासी डीहर, बंगाणा के रूप् में हुई है। जबकि मुनीष कुमार गंभीर रूप् से घायल हुआ है।
यह भी पढ़ें: 23 साल की रचना- एक साल पहले बनी थी दुल्हन, आज अर्थी सजाने को ना घर बचा ना गांव
अस्पताल पहुंचने से पहले युवक की मौत
बताया जा रहा है कि बीती रात को रोहित कुमार निवासी डीहर अपनी स्कूटी पर अपने दोस्त मुनीष कुमार निवासी अंबेहड़ा के साथ चौकी मन्यार से अंब की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान जब वह बडूही चौक पर पहुंचे तो उनकी एक कार से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप् से घायल हो गए। घायलों को तुरंत ही एंबुलेंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया।
यह भी पढ़ें: ITI में दाखिला लेने आई थी तमन्ना, कमरे में लट.की मिली, पिता ने मकान मालिक पर…
एक घायल को पीजीआई किया रेफर
इसी बीच रास्ते में रोहित कुमार ने दम तोड़ दिया। वहीं मुनीष कुमार को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आज गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें: होटल में लग रही थी लड़कियों के जिस्म की बोली, ग्राहक लाने को रखे थे कर्मचारी
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटना के संदर्भ में कार चालक ऐशले पुरी निवासी अप्पर सलोह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं जवान बेटे के शव को देख कर रोहित के माता पिता बुरी तरह से सदमें में हैं।
यह भी पढ़ें: घर से निकला शख्स, रास्ते में भालू के साथ हुए दो-दो हाथ : जानें फिर..