#हादसा
January 14, 2025
हिमाचल ब्रेकिंग: स्कूल बस से गिरी 9 साल की बच्ची और टायर के नीचे आ गई
ऊना में दर्दनाक सड़क हादसा, 9 वर्षीय बच्ची की स्कूल बस से गिरने के बाद मौत
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच सूबे के ऊना जिले से एक बेहद ही दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां स्थित पुलिस थाना बंगाणा के तहत आते भलेती में पेश आई इस हादसे में एक 9 वर्षीय स्कूल छात्रा की मौत हो गई। बच्ची के स्कूल बस से गिरने के बाद उसी बस की टायर के चपेट में आ जाने से यह हादसा पेश आया।
जान गंवाने वाली बच्ची का नाम अर्शिता बताया गया है जो कि तनोह स्थित शिवालिक पब्लिक स्कूल की छात्रा थी। आज शनिवार सुबह के 9 वर्षीय बच्ची अर्शिता तैयार होकर स्कूल जाने को निकली थी और बस में सवार भी हो गई थी। मगर जब अन्य बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ बढ़ रही बस भलेती पहुंची, तभी अचानक से किसी ने बस के अगले दरवाले को खोल दिया।
यह भी पढ़ें: पालमपुर में फिर चली दराट: स्टांप वेंडर का पूरा परिवार अस्पताल ले जाया गया
बस का दरवाजा खुलते ही बच्ची बस से लुढ़क नीचे सड़क पर गिर गई और उसी बस के टायर के नीचे उसका शरीर आ गया। यह हादसा इतना अधिक दर्दनाक था कि उसे अस्पताल ले जाने तक का मौका नहीं मिला और मौके पर 9 वर्षीय बच्ची ने अपने प्राण त्याग दिए।
सामने आई जानकारी के अनुसार, जिस वक्त यह हादसा पेश आया। उस समय बस में कोई कंडक्टर भी नहीं मौजूद था। इस कारण से स्कूल प्रबंधन पर इस हादसे की गाज गिरना तय है। उधर, हादसे के बारे में जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के संबंध में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि ऊना के पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के द्वारा की गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बेटे ने अपने पिता पर उड़ेला पेट्रोल और लगा दी माचिस
वहीं, हादसे का पता पाने के बाद से बच्ची के घर वालों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है। बच्ची के घर वालों ने उसे रोज की तरह तैयार कर स्कूल जाने को भेजा था मगर उन्हें इस बात का कहां पता था कि बस पर बैठते वक्त का बाय ये उनका आखिर अलविदा हो जाएगा।