ऊना। हिमाचल में सड़क हादसों का दौर जारी है। कई बार कुछ ऐसे हादसे हो जाते हैं, जो अपने आप में ही दिल को दहला देने वाले होते हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के ऊना जिला के नंगल में हुआ है। यहां एक साल के मासूम बचचे के साथ स्कूटी पर जा रहे पति पत्नी को एक ट्रक चालक ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे ने एक हंसते खेलते परिवार को उजाड़ दिया।
ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर
दरअसल यह हादसा नंगर श्री आनंदपुर साहिब मुख्य मार्ग पर बीती रात को हुआ था। यहां एक ट्रक चालक ने एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी पर सवार महिला की मौत हो गई। वहीं महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक महिला की पहचान कनिका अरोड़ा पत्नी गुलशन अरोड़ा के रूप में हुई है।
बच्चे के पहले जन्मदिन पर गए थे मंदिर
बताया जा रहा है कि कनिका अपने पति गुलशन कुमार और एक साल के बच्चे के साथ श्री बाला जी खाटू श्याम मंदिर में माथा टेकने गई थी। उनके एक साल के बेटे का पहला जन्मदिन भी था। बेटे के जन्मदिन पर ही वह मंदिर गए थे। जब यह लोग मंदिर में माथा टेक कर वापस लौट रहे थे, तभी बीती रात को जवाहर मार्केट के पास उनकी स्कूटी को एक ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कनिका की मौके पर ही मौत हो गई।
पत्नी की मौके पर मौत, पति पीजीआई रेफर
इस हादसे में मृतक महिला कनिका के पति गुलशन को भी गंभीर चोटें आई हैं। वहीं इस हादसे में बच्चा बाल बाल बच गया है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने नंगल आनंदपुर साहिब मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राहुल शर्मा ने स्थिति को नियंत्रित किया और रास्ते को खुलवाया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।