ऊना। हिमाचल के मैदानी इलाकों में गर्मी का प्रकोप बहुत ज्यादा बढ़ गया है। जहां का पारा 43 डिग्री के पार पहुंच रहा है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग नदियों में नहाने उतर रहे हैं। लेकिन नदियों की गहराई का सही पता ना होने के चलते कई बार यह लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा हिमाचल के ऊना जिला में हुआ है। यहां गर्मी से राहत पाने के लिए सतलुज नदी में नहाने उतरे दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा ऊना जिला के नंगल के गुरुद्वारा घाट साहिब के निकट हुआ।
गर्मी से रहत पाने गए थे
मिली जानकारी के अनुसार हर्ष राणा पुत्र बबरीत राणा और उसका दोस्त विशु नदी में नहाने गए थे। इसी बीच अचानक हर्ष का पैर फिसला और वह सतलुज नदी में जा गिरा। हर्ष को डूबता देख उसका दोस्त विशु उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया। लेकिन सतलुज नदी का बहाव बहुत तेज था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बेटे के साथ बागीचे में गया था शख्स, ऊपर आ गिरा पेड़, पसरा मातम
दोनों ही युवक नदी के बहाव साथ बह गए और डूब गए। मृतकों की पहचान नंगल के वार्ड-दो निवासी विशु और गांव निक्कू नंगल के सरपंच बबरीत राणा के बेटे हर्ष राणा के तौर पर हुई है।
नंगल के रहने वाले थे दोनों युवक
बताया जा रहा है कि नदी में डूबने वाले दोनों दोस्त नंगल गांव के रहने वाले थे। युवकों के डूबने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लापता युवकों की तलाश शुरू की।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 9वीं की छात्रा को एक दोस्त ने मिलने बुलाया और दो ने लूटी आबरू
घटना की जानकारी मिलते ही पंजाब के शिक्षा मंत्री एडवोकेट हरजोत सिंह बैंस, डीएसपी मनजीत सिंह तथा नंगल के थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर हरदीप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना का जायजा लिया।
गोताखोरों ने नदी से बरामद किए दोनों शव
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर तलाश अभियान शुरू कर दिया था। डूबे युवकों की तलाश के लिए पुलिस ने गोताखोरों की एक टीम को भी बुलाया। गोताखोरों की टीम ने कुछ ही देर बाद युवकों के शव को नदी से बाहर निकाला। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ने बताया कि युवकों के शव नदी से निकाल कर कब्जे में ले लिए हैं। पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: चाचा के दोस्त ने लूटी भतीजी की आबरू, प्रेगनेंट हुई तो हुआ खुलासा
डीएसपी मनजीत सिंह के अनुसार शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। फ़िलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।