#हादसा

January 2, 2025

हिमाचल: कमरे में सो रहे थे पति-पत्नी और तीन बच्चे, सुबह इस हालत में मिले

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां कमरे में सो रहा पूरा परिवार सुबह अचेत अवस्था में पाया गया है। यह घटना ऊना जिला की ग्राम पंचायत धमांदरी के तहत सामने आई है। यहां कमरे में एक पति पत्नी और उनके तीन बच्चे बेसुध हालत में मिले हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

ऊा के धमांदरी की है घटना

मिली जानकारी के अनुसार धमांदरी पंचायत में उत्तर प्रदेश के बदायूं का एक परिवार किराये के कमरे में रहता था। जिसमें पति पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल हैं। पति पत्नी दिहाड़ी मजूदरी करके अपना और अपने बच्चों का गुजारा करते थे। लेकिन आज यानी गुरुवार को यह पूरा ही परिवार कमरे में अचेत अवस्था में पाया गया। घटना का पता चलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल CM का नया दफ्तर- 19 करोड़ की लागत से बनेगा, काफिला सीधे पहुंचेगा अंदर

साथियों के आने पर हुआ घटना का खुलासा

मामले का खुलासा तब हुआ जब आज सुबह पीड़ित परिवार के अन्य साथी दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए अपने अपने घरों से निकले थे। लेकिन काफी देर तक जब उनका साथी हरिचरण वहां नहीं पहुंचा तो यह सभी लोग उसके कमरे पर गए। कमरे का दरवाजा खटखटाने पर भी जब अंदर से कोई हरकत नहीं हुई, तो सभी का कुछ शंका हुई। जिसके चलते उन्होंने हरिचरण के बेटी और दामाद को इसकी सूचना दी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : खड्ड में पड़ा मिला बुजुर्ग, नए साल के पहले दिन निकलेगी घर से अर्थी

कमरे में की थी उल्टियां

कामगारों ने पंचायत प्रतिनिधियों को भी मौके पर बुलाया और उसके बाद कमरे का दरवाजा खोला गया। जब अंदर जाकर देखा तो सभी लोग अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। यही नहीं कमरे में काफी ज्यादा उल्टीयां भी की गई थी। लोगों ने तुरंत ही 108 एंबुलेंस को बुलाया और सभी पांच लोगों को रीजरल अस्पताल ऊना पहुंचाया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार से चिट्टा की सप्लाई करने पहुंचे थे 4 यार, बीच रास्ते में हुए अरेस्ट

कमरे में सोए थे पति पत्नी और तीन बच्चे

बताया जा रहा है कि परिवार ने रात को सोने से पहले ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाई थी। माना जा रहा है कि इसी अंगीठी की गैस की चपेट में आने से पूरा परिवार अचेत हो गया। कमरे में अचेत मिले परिवार में परिवार का मुखिया हरिचरण, उनकी पत्नी पिंकी और तीन बच्चे, जिसमें धर्मेंद्र, कण और बंटी शामिल है।

क्या कहते हैं अस्पताल के एमएस

परिवार के सभी सदस्यों का इाज अस्पताल में चल रहा है। जानकारी देते हुए अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संजय मनकोटिया ने बताया कि इन लोगों में दो की हालत ज्यादा नाजुक है, जिसमें से एक को गंभीर हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया जा रहा है, जबकि तीन लोग खतरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति रात को सोते समय अपने कमरे में इस तरह की अंगीठी जलाने से परहेज करें यह जानलेवा हो सकता है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख