#हादसा

June 6, 2024

हिमाचल: सड़क किनारे खड़े कंटेनर में आ घुसी दो बाइकें- तीन थे सवार

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज सुबह-सवेरे ही चंबा जिले के तहत आते जनजातीय क्षेत्र भरमौर में पेश आए हादसे में जहां तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, अब एक और दर्दनाक हादसे की खबर प्रदेश के ऊना जिले से सामने आई है।

सड़क किनारे खड़ा था कंटेनर- खुद ही आ घुसे

जहां सड़क किनारे खड़े कंटेनर से दो बाइकों की भिडंत हो गई। इस हादसे में बाइक चला रहे एक शख्स की मौत हो गई है, जब दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए आगामी इलाज के लिए PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। यह भी पढ़ें: उपचुनाव जीतने के बाद मां चिंतपूर्णी तक की पैदल यात्रा पर निकले “विक्कू”

एक शख्स की मौके पर ही चली गई जान

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा करीब 9 बजे चुरुरु रेलवे ब्रिज के पास हुआ, जब सडक़ किनारे खड़े एक कंटेनर में तेज रफ़्तार दो बाइकों ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक शख्स ने जहां मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया।
  • मृतक की पहचान: मनोहर चौहान (28) पुत्र बलदेव सिंह
  • घायलों की पहचान: मनु कुमार (35) पुत्र जगदीश व नीरज कुमार (33) पुत्र रामजी

मामले की छानबीन में जुटी है पुलिस

उधर, हादसे का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों के हवाले कर दिया है। जबकि घायलों का PGI चंडीगढ़ में अभी भी इलाज जारी है। यह भी पढ़ें: एक ही जिले के तीन बेटों ने क्रैक किया NEET, अब बनेंगे डॉक्टर पुलिस ने इस हादसे के सम्बन्ध में मामला भी दर्ज कर लिया है और घटनास्थल की छानबीन कर हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी अम्ब गौरव भारद्वाज ने बताया कि सभी वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल को आगे बढ़ाया जा रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख