ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। यह युवक अपने दोस्त की बहन को ट्रेन में बैठाने गया था। जब यह ट्रेन से उतरने लगा तो अचानक से प्लेटफार्म पर गिर गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। घायल हुए युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। यह हादसा ऊना जिला के अंब रेलवे स्टेशन पर हुआ है।
हमीरपुर के व्यक्ति की अंब रेलवे स्टेशन पर मौत
इस हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान 32 वर्षीय सन्नी ठाकुर पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव अम्लैहड तहसील नादौन जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है।
जनशताब्दी ट्रेन की चपेट में आया व्यक्ति
बताया जा रहा है कि सन्नी आज रविवार सुबह करीब साढ़े चार बजे अंब रेलवे स्टेशन पर अपने दोस्त की बहन को जनशताब्दी ट्रेन में बैठाने के लिए गया था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: सुनार ने कमरे में दे दी जान, पत्नी बोली-कर्जदार कर रहा था परेशान
जब वह ट्रेन से उतरने लगा तो अचानक से वह प्लेटफार्म पर गिर गया। प्लेटफार्म पर गिरते ही सन्नी ट्रेन की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने घायल सन्नी को अंब अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रेलवे पुलिस कर रही मामले की जांच
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। ऊना रेलवे चौकी प्रभारी एएसआई अजय ऐरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: गहरी खाई में गिरी कार, मामा-भांजा थे सवार-एक ही बच पाया
हिमाचल से जुड़ी यह खबर भी जरूर पढ़ें
15 साल की लड़की.तीन महीने की प्रेग्नेंट
हिमाचल की राजधानी शिमला में एक 15 साल की लड़की तीन माह की गर्भवती पाई गई है। मामले का खुलासा तब हुआ जब लड़की के पेट में दर्द हुआ। परिजन लड़की को अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने अल्ट्रासाउंड में लड़की के गर्भवती होने की........
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें