ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में एक युवक की उस समय तबीयत बिगड़ गई, जब वह खेत में अपनी फसल पर कीटनाशक की स्प्रे कर रहा था। तबीयत बिगड़ने पर युवक को तुरंत ही अस्पताल मंे पहुंचाया गया। लेकिन युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। युवक की मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
कीटनाशक स्प्रे करते बिगड़ी युवक की तबीयत
मिली जानकारी के अनुसर ऊना जिला के गगरेट थाना क्षेत्र के तहत जाड़ला कोड़ी में दिवाली के दिन एक युवक खेत में लगाई गई आलू की फसल पर कीटनाशक स्प्रे कर रहा था। स्प्रे करने के बाद युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। जिसे देखते हुए उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में लाया गया, लेकिन यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद युवक को चिकित्सकों ने पीजीआई रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : कुहल में बेसुध पड़ा मिला व्यक्ति, सिर पर लगी थी गंभीर चोटें
पीजीआई में उपचार के दौरान मौत
युवक को आगामी उपचार के लिए पीजीआई ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान युवक की आज मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 26 वर्षीय राम रहीस पुत्र राम बख्श निवासी जिला हरदोई उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : दिवाली मना रहा था परिवार, गौशाला में चाचा ने भतीजे पर चलाई गोली
क्या कह रहे पुलिस अधीक्षक
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने बताया कि यूपी के एक शख्स की मौत हुई है। उसका शव ऊना के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। युवक की मौत कीटनाशक स्प्रे से ही हुई है, या कोई अन्य कारण है, इसका खुलासा जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : त्योहार पर घर लौट रहा था पूरा परिवार, काल का ग्रास बन गई मां-बेटी
सरकार दे रही आर्गेनिक खेती केा बढ़ावा
बता दें कि हिमाचल सरकार आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। प्रदेश सरकार ने कई तरह की जहरीली कीटनाशक स्प्रे पर प्रतिबंध भी लगा दिया है, बावजूद इसके यह घातक कीटनाशक स्प्रे बाजार में खुलेआम बिक रहे हैं। कीटनाशक स्प्रे से युवक की मौत ने एक बार फिर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।